Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore में Admission के लिए CET 2021 (कॉमन एंट्रेंस टेस्ट) परिक्स्ता देने अनिवार्य होती है. CET 2021 Exam के रजिस्ट्रेशन (Online Registration) आगामी 11 जुलाई 2021 के बाद से शुरू होने है।
देश के साथ साथ प्रदेश में कोरोनावायरस (Corona virus) के संक्रमण की वजह से Exam Centers एग्जाम सेंटर्स के निर्धारण में सावधानी के साथ ही तैयारियां की जा रही है ।
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर (Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore) द्वारा आइआइपीएस (IIPS), आइएमएस(IMS), ईएमआरसी (EMRC), ला (LAW), कामर्स (Commerce, इकानोमिक (Economics), कंप्यूटर साइंस (Computer Science), फिजिकल एजुकेशन (Physicle Education), फार्मेसी (Pharmacy) सहित अन्य विभागों से संचालित 37 कोर्स की 2160 सीटों के लिए आवेदन लिए जायेंगे।
सीईटी (CET) के लिए 15 जुलाई से रजिस्ट्रेशन (Online Registration) शुरू हो पाएंगे. अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, खंडवा, सतना, सागर सहित कुछ अन्य शहरों पर एजेंसी ने परीक्षा के लिए सहमति जताई है तो परीक्षा केंद्र इन शहरों में ही बनाये जायेंगे
DAVV CET 2021 EXAM DATE
(Devi Ahilya Vishwavidyalaya Indore) के अनुसार जिन शहरों से प्राप्त आवेदन की संख्या ज्यादा रहेगी उन शहरों में परीक्षा सेंटर रखे जाएंगे. कुलपति डा. रेणु जैन (Dr Renu Jain) का कहना है कि 25 अगस्त (25th August) तक सीईटी (CET 2021) करवाई जा सकती है जिसके लिए रजिस्ट्रेशन (Online Registration) अगले सप्ताह से किए जा सकेंगे।