ग्वालियर: जब बिजली के खंभे पर ही चढ़ गए ऊर्जा मंत्री, फिर लोगों से मांगनी पड़ी माफी ; जानें पूरा मामला – MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

pradyuman-tomar

ग्वालियर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) का अलग ही अंदाज लोगों को देखने को मिला। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) ग्वालियर दौरे पर पहुंचे थे, यहां लोगों की ओर से बार-बार बिजली कटने और समय पर बिजली नहीं आने की शिकायत से आजिज आकर वो खुद जांच करने पहुंच गए और समस्या को जानने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़ बैठे.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) ग्वालियर (Gwalior) दौर पर थे, जहां लोगों ने उनसे बार-बार बिजली कटने और समय बिजली न आने की शिकायत की।

तब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) लोगों की नाराजगी दूर करने के लिए सीढ़ियों के सहारे खंभे पर चढ़कर खुद उसे ठीक करने लगे और वहां जमा कचरे को हटाकर साफ-सफाई की। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) ने ट्रांसफॉर्मर पर झाड़ और पेड़ों की झाडि़यों को बिजली सप्लाई में अवरोध माना। बिजली कंपनी के अफसरों की लापरवाही पर उन्हें जमकर लताड़ लगाई। साथ ही आम लोगों से माफी मांगी।

बिजली शिकायत से नाराज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) ने कहा कि जहां भी ट्रिपिंग होगी, वहां जाकर निरीक्षण करेंगे और जरूरत पड़ी तो प्रशासनिक सर्जरी भी होगी। उन्होंने पीएस और एमडी को लोगों को सही तरीके से बिजली पहुंचाने का निर्देश भी दिया। 

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) ने प्रमुख सचिव, बिजली कंपनी के तीनों एमडी को भी शख्त हिदायत दी कि अगर प्रदेश में ट्रिपिंग की समस्या होगी तो खुद भी ठीक करूंगा और अधिकारियों से भी ठीक करवाऊंगा, जो इन निर्देशों का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी चाहे वो सीई, एसई, डीई या कोई भी अन्य अधिकारी हो।

बता दें कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर (Pradyuman Tomar) इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। ग्वालियर में बीते दिनों उन्होंने अचानक एक सब स्टेशन पर भी छापा मारा था, जहां से शराब की बोतलें पकड़ी थी। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को इसके लिए फटकार भी लगाई थी।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment