भोपाल। राजधानी भोपाल में कटारा हिल्स इलाके में रहने वाली पैथोलॉजी की छात्रा के साथ अश्लील हरकते करने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपित व्यक्ति पीड़ित छात्रा की मां का लिव इन पार्टनर है। जब उस व्यक्ति ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की तो उसकी हरकतों पर पीडिता ने विरोध किया , पीडिता के विरोध करने पर आरोपित ने उसकी आंखों में मिर्ची झोंक दी है.
इस पूरी घटना के समय पीड़िता की मां और उसकी छोटी बहन बाहर गई हुई थी, पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित के खिलाफ छेड़खानी और एट्रोसिटी एक्ट में FIR दर्ज कर दी. थाना प्रभारी सुरेश मीणा ने बताया कि 20 वर्षीय युवती अपनी मां और छोटी बहन के साथ में रहती है और पीडिता की मां पिता से तलाक होने के बाद अलग रहती है.
पीड़िता एक निजी कॉलेज पैथोलॉजी की पढ़ाई कर रही है, पीडिता की मां की लगभग 30 वर्षीय दिनेश परमार नाम के युवक से दोस्ती है, जो कि पीड़िता की मां के साथ ही रहता है
दोपहर के समय पीड़ित छात्रा घर में अकेली थी, मां काम की वजह से बाहर गई और छोटी बहन भी पडोस में थी, इसी समय आरोपित दिनेश परमार ने अकेलेपन फायदा उठाते हुए छात्रा के साथ अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया था.
छात्रा ने जब उसकी हरकतों का विरोध किया तोआरोपित ने उसकी आंखों और बदन पर मिर्ची झोंक दी, इसके बाद भी उसके साथ अश्लील हरकत करता रहा, इस पर छात्रा ने शोर मचाया तो आरोपित भाग गया, बाद में पीडिता की मां के घर वापस आने पर छात्रा ने पूरी बात बताई और थाने जाकर शिकायत भी कर दी। पुलिस ने छेडखानी और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।