उज्जैन ( विशाल जैन ): कलेक्टर आशीष सिंह पुलिस अधीक्षक ने आज होम क़वारन्टीन में रह रहे कोरोनावायरस के असिम्प्टोमैटिक पॉजिटिव मरीजो के घर जाकर उनसे मुलाकात की तथा उनकी कुशल क्षेम पूछी । कलेक्टर ने साथ ही मरीजों के परिजनों से कहा कि वे मरीज के आइसोलेशन का कड़ाई से पालन करें।
मरीज को पृथक से रखें। क्वारंटाइन समय पूरा होने तक उक्त मरीज को बाहर आने जाने ना दें न ही वे कंही जाए । परिजन मरीज के संपर्क में न रहें ।कलेक्टर ने मरीजों से बात की तथा उनसे पूछा कि उनके पास कमांड एंड कंट्रोल रूम से फोन आते या नहीं तथा उन्हें मेडिकल किट मिला है या नही ।
सभी ने कहा कि कंट्रोल रूम से दिन में दो बार फोन आ रहे है और उनके पास पर्याप्त दवाई है । पॉजिटिव मरीजो से कलेक्टर ने कहा कि वे नियमित तौर पर अच्छा पौष्टिक भोजन ले व किसी भी तरह की समस्या होने पर कंट्रोल रूम में सूचना करें ।कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि होम क्कवारन्टीन में रह रहे मरीज यदि घूमते फिरते पाए गए तो उनके विरुद्ध महामारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी
ऐसा करने से वह शहर को पुनः संक्रमण की ओर ले जाएंगे इसलिए पॉजिटिव मरीजों का घर में रहना ही आवश्यक है ।
कलेक्टर ने आज ऋषि नगर , अलकापुरी ,ऋषि नगर एक्सटेंशन में जाकर होम क़वारन्टीन मरीजों से चर्चा की । निरीक्षण के दौरान एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी , एसडीएम श्री संजीव साहू ,लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री जी पी पटेल , डॉ रौनक एलचि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।