उज्जैन ( विशाल जैन): कोविड टीकाकरण व्यापार महासंघ शहरी क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र श्री सूर्यसागर दिगम्बर जैन स्कूल बम्बाखाना में व्यापारिक प्रतिष्ठानो के स्वामी एवं उनके कर्मचारियों के लिए लगाया गया जिसमें लगभग 260 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा चुका है
केम्प में बम्बाखाना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष पं वरुण शर्मा,नई पैठ व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, लखेरवाड़ी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश पायल वाला, शु मार्केट के हरिनारायण बडवाया,बर्तन बाजार के प्रकाश अच्छा,बड़ा सराफा के अध्यक्ष संजय मेहता,सभापति बम्बाखाना अशोक माहेश्वरी, सचिव तुलसी तुलसियानी, नई पैठ सचिव सुनील कासलीवाल, प्रदीप सुराना,जगदीश गुलाटी सहित अनेक गणमान्य व्यापारी उपस्थित थे सभी व्यापारी एसोसिएशनओ ने जिला प्रशासन की मुक्त कंठ से इस कार्य के लिए प्रशंसा की टीकाकरण में लगे कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया।