उज्जैन (विशाल जैन ): थाना चिमनगंज मंडी क्षेत्र के एमआर 5 रोड पर गुरुवार सुबह गैस सिलेंडर से भरा ट्रक बेकाबू हो गया। चौराहे पर खड़े दो पहिया वाहन चालक को अपनी चपेट में लेते हुए झुग्गी बस्ती में घुसते हुए बाल बाल बचा।
दो पहिया वाहन चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। यह गनीमत रही कि बेकाबू ट्रक झुग्गी बस्ती में नहीं घुसा वरना कई लोगो की जान खतरे में पड़ जाती।
एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की घट्टिया निवासी 35 वर्षीय जयराम पंवार अपने कटलरी के काम के लिए अपनी बाइक क्रमांक MP 13 MJ 9023 से उज्जैन पहुंचा था।
वह सेंटपाल स्कूल के सामने पीछे से आ रहे गैस सिलेंडर से भरे ट्रक क्रमांक MP 13 GA 6493 ने जयराम को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इस बीच बेकाबू ट्रक सामने बनी झुग्गियों की तरफ तेज गति से घुस गया लेकिन गनीमत रही कि झोपड़ियों से टकराने से पहले ट्रक को चालक ने रोक लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ट्रक चालक पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।