Instagram, Facebook New Feature: Likes को Hide करने वाला New Feature, ऐसे करें इस्तेमाल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Instagram Down

Instagram, Facebook New Feature: Likes को Hide करने वाला New Feature, ऐसे करें इस्तेमाल : सोशल साइट Instagram ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लॉन्च (Instagram New Feature) करने का ऐलान कर दिया है.

इस Instagram New Feature के जरिए इंस्टाग्राम यूजर्स (Insta Users) अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक (Likes) को हाइड (Hide Likes In Instagram) कर सकेंगे.

Instagram पिछले कुछ समय से फीचर की टेस्टिंग कर रहा था कंपनी की तरफ से बुधवार को इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग की गई. Instagram के इस न्यू फीचर में खास बात यह है कि यह फीचर फेसबुक के लिए भी लॉन्च किया गया है, इसके अलावा Facebook Users यूजर्स को एक नया टूल भी मिलेगा, जिससे वे अपने फीड को कंट्रोल कर पाएंगे.

क्या है Hide Like Count फीचर 

Instagram के नए फीचर में आप अपनी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स को कंट्रोल (Hide) कर सकेंगे, यदि आप चाहते हैं कि लोग आपकी पोस्ट पर आने वाले लाइक्स को ना देख पाएं तो आप अब उन्हें हाइड कर सकते हैं.

कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल

Instagram में इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Instagram की सेटिंग में जाना होगा, Instagram की सेटिंग में जाने के बाद आपको न्यू पोस्ट सेक्शन दिखा इदेगा उसमे जाना होगा जिसके बाद Hide Like Count के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं आप जब इस आप्शन पर क्लिक करेंगे यह फीचर आपक Instagram पर शुरू हो जाएगा. 

फेसबुक के लिए आया नया टूल 

Instagram के द्वारा दी गई सूचना के अनुसार फेसबुक यूजर्स (Facebook Users) के लिए भी एक नया टूल लॉन्च (FB New Tool Launch) किया गया है, इसकी मदद से वे ऑफेंसिव कंटेंट को फिल्टर कर पाएंगे

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment