अजब-गजब| देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है, हालाँकि कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या के साथ साथ अब कोरोना वायरस से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ते ही जा रहा है .
इसी बीच कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए लोगों को सतर्कता बरतने को कहा जा रहा है और लोग सतर्कता बारात भी रहे है, जिन्हें लक्ष्ण सामान्य है वो और जिन्हें लक्षण नहीं है वो भी कुछ ऐसे उपाय जरूर करने लगे है जो की आसानी से घर पर बिना किसी नुक्सान से किया जा सकता है .
इन सबमे खासतौर पर हर दिन भाप (Steam) लेने के सबसे ज्यदा जरूरी बताया गया है तो लोह यह नुस्का भी लगातार ही आजमा रहे है , ऐसे में एक शख्स ने भाप लेने का जबरदस्त देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) निकाला है, जिसे देखके आप भी कहेंगे वाह क्या जुगाड़ है।
सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते है कि क्किस तरह एक शख्स ने भाप लेने का जबरदस्त देसी जुगाड़ तैयार किया है . “एक चूल्हे पर प्रेशर कूकर चढ़ाकर कूकर की सीटी वाली जगह से एक पाइप की मदद से निकलने वाली भाप को उपर तक लाया गया और पाइप की छौर पर टीप (चाडी) लगाया गया है, जिससे शख्स बड़े मजे से भाप ले रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद तो आपको भी मजा जरूर आया होगा। आप भी स शख्स का ये वीडियो देख इसकी तारीफ जरूर करना चाह रहे होंगे। लोगों इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। आपको यह वीडियो कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।