INDORE में बढ़ रहे Black Fungus के मरीज- 70 से अधिक मरीज मिले- MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

black-fungus-infection

इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले में कोरोना वायरस के बाद भी लगभग 10 से 25 दिन के बाद भी ब्लैक फंगस इंफेक्शन अपने जाल में जकड़ता नजर आ रहा है। शहर के चिकित्सकों के अनुसार जिन मरीजों को कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान इलाज के लिए  स्टेराइड या हायर एंटीबायोटिक इंजेक्शन ज्यादा दिए गए है उन्हें ही इस तरह का संक्रमण हो रहा है।

हालाँकि डा. ओपी अग्रवाल के अनुसार ऐसे मरीज जो अभी तक होम आईसोलेशन में थे जिन्होंने स्टेराइडड या अन्य इंजेक्शन नहीं लिए उनमें भी ब्लेक फंगस संक्रमण की समस्यां देखने को मिल रही है, ऐसे में अभी यह स्पष्ट रूप से कहा जाना संभव नहीं है कि कोविड संक्रमित मरीजों को ही इस तरह का संक्रमण हो रहा है और जिन्हें डायबिटिज है उन्हें इस तरह का संक्रमण ज्यादा हो रहा है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में अभी तक 70 से अधिक लोग इस तरह के संक्रमण का शिकार हो चुके है, इस संक्रमण से पीड़ित मरीजों का सटीक डाटा जुटाने के लिए चिकित्सकों व अस्पतालों के बीच आनलाइन सर्वे किया जा रहा है जिससे इस संक्रमण से पीड़ितों का सटीक डाटा मिल सके

इंदौर के MYH अस्पताल में 10 दिन मेंBlack Fungus के 16 मरीज इलाज के लिए पहुंचे है, इनमें से अभी तक तीन मरीजों की सर्जरी कर आंखे निकाली गई है। MYH के पांचवी मंजिल पर बने वार्ड नंबर 28 में अभी 15 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है और आगे इसे बढ़ाकर 21 तक किया जा सकेगा।

MYH के मेडिसिन विभाग के एचओडी डा. वीपी पांडे के अनुसार अभी इस वार्ड में मेडिसिन, नेत्र रोग, नाक कान व गले रोग व न्यूरोलॉजी विभाग की टीम मौजूद है जो Black Fungus वाले मरीजों को संयुक्त रुप से इलाज कर रही है।

Black Fungus Infection होने पर एंटी फंगल इंजेक्शन एम्फोटेरिसन बी लगाया जाता है, एक दिन में चार से पांच इंजेक्शन लगते है और यह इंजेक्शन करीब 10 से 15 दिन रक रोजाना मरीज को लगाने होते है। Black Fungus Infection के मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण यह इंजेक्शन आसानी से बाजार में नहीं उपलब्ध हो रहा है।

यह इंजेक्शन तीन से सात हजार रुपये की कीमत में मिलता है. ऐसे में 15 दिन तक हर दिन चार से पांच इंजेक्शन मरीज को लगने पर करीब ढाई से तीन लाख रुपये खर्च हो जाते है. हालात यह है कि अब इस इंजेक्शन की उपलब्धता नहीं होने के कारण इसकी भी कालाबाजारी शुरु हो गई और कई दवा विक्रेता ज्यादा कीमत में इंजेक्शन दे रहे है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment