मध्यप्रदेश: कोरोना कर्फ्यू में मुरैना में चली दिन दहाड़े गोलियां, फेसबुक पर बयानबाजी ने मचाया कोहराम

Shubham Rakesh
2 Min Read

मुरैना: प्रदेश के मुरैना जिले का (Moena) का क्राइम ग्राफ हमेशा उपर रहता है. अकसर यहां से अपराध से जुड़ी कोई न कोई खबर सुनने को मिल ही जाती है लेकिन अब लॉकडाउन (Lockdown) में अपराधियों ने यहां के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. यह मामला मुरैना के बनखंडी क्षेत्र का है, शनिवार की दोपहर बनखंडी रोड के एक किलोमीटर के क्षेत्र में लगभग दो दर्जन बाइक सवारों ने कोहराम मचा दिया.

📢 हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

बदमाशों ने कई बन्दूक के कई राउंड फायर भी किए. हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने आधा दर्जन से अधिक बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सुर्त्रो की माने तो बदमाशों की फायरिगं में डॉक्टर के पास जा रही एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हुई है. इस घटना के बाद पुलिस ने कुछ बदमाशों को हिरासत में लिया है. आरोपियों से घटना में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है

विवाद की जड़ फेसबुक कमेंट

लोगों की मानें तो विवाद की जड़ में फेसबुक पर हुई कमेंटबाजी है. सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी. सोशल मीडिया में दोनों पक्ष ने एक दूसरे को धमकी दी थी.जिसके बाद लाठी-डंडों से हमला कर एक युवक को मारा पीटा भी गया था. मामला इतना बढ़ा कि रविनगर में दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव व गोलीबारी होने लगी. तब पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था.

हथियारबंद बदमाशों ने मचाया आतंक

आज दोपहर के वक्त दो दर्जन से अधिक बाइकों पर सवार हथियारबंद नकाबपोशों ने बनखण्डी रोड पर आतंक मचाया. बदमाशों ने क्षेत्र में कई राउंड फायर किए. आधा दर्जन बसों पर गोलियां चलाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कुछ घरों को निशाना बनाकर भी गोलियां चलाईं गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया है. कोतवाली पुलिस द्वारा हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों पर कार्यवाही की जा रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *