भोपाल हमीदिया अस्पताल में वेंटिलेटर हुआ बंद कोरोना से पीड़ित मरीज की मौत – MP NEWS

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Hamidia Hospital Bhopal

भोपाल : मध्य प्रदेश के भोपाल के हमीदिया अस्पताल Bhopal Hamidia Hospital का मामला सामने आया है यहाँ ऑक्सीजन की कमी के बाद अब मरीजों की जान घटिया वेंटिलेटर भी लेने लगे हैं। बीते दिन सोमवार 03 मई को भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Bhopal Hamidia Hospital) के मेडिकल वार्ड-3 में एक वेंटिलेटर चलते चलते अचानक बंद हो गया।

जिसके बाद कोरोना से पीड़ित मरीज को दूसरे वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने का प्रयास किया जाने लगा पर उससे पहले ही मरीज की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरीज सोमवार को ही सीहोर के नसरुल्लागंज से हमीदिया रैफर (Hamidia Hospital) किया गया था।

आधा घंटा दूसरा वेंटिलेटर ढूंढ़ने में लगा

अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वेंटिलेटर बंद होने की घटना दोपहर 3 से 4:30 बजे के बीच की है, 58 वर्षीय कोरोना मरीज को सीहोर से लाया गया था जिसकी हालत गंभीर थी, इसलिए मेडिकल वार्ड-3 के पलंग नंबर 3 पर उन्हें तुरंत ही सपोर्ट पर रखा गया, साथ ही वेंटिलेटर लगाया गया। सपोर्ट पर रखने के करीब 45 मिनट बाद मरीज को बेचैनी की शिकायत हुई थी

मरीज को परेशानी होते ही डॉक्टर और ड्यूटी नर्सेस पीड़ित मरीज की मेडिकल जांच कर रहे थे, उसी समय अचानक वेंटिलेटर बंद हो गया फिर घबराहट में दूसरे वार्डों में खाली रखे वेंटिलेटर्स ढूंढ़े गए जिन्हें ढूँढने में करीब आधे घंटे का समय लगा जो की दूसरे मेडिकल वार्ड से एक वेंटिलेटर मिला।

जिसके बाद पीड़ित मरीज को खराब वेंटिलेटर से सही वेंटिलेटर पर शिफ्टिंग कर ही रहे थे, लेकिन उससे पहले ही मरीज ने दम तोड़ दिया। मतलब साफ़ था ऐसा इसलिए हुआ, वेंटिलेटर खराब होने के बाद मरीज की ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई थी, जिससे मरीज की जान गयी।

हमीदिया (Bhopal Hamidia Hospital) को पीएम केयर फंड (PM CARE FUND) से अब तक 40 से ज्यादा वेंटिलेटर मिल चुके हैं हालाँकि इनमें से 9 खराब पड़े हैं, इसके साथ ही अस्पताल (Bhopal Hamidia Hospital) का सेंट्रल सक्शन प्लांट भी खराब है।

बीते दिन सोमवार को ही पता चला कि वार्ड में भर्ती गंभीर मरीजों के सक्शन के लिए डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ काफी देर परेशान होते रहे, सक्शन प्लांट खराब होने से मेडिकल वार्ड-3 सहित एनी दुसरे वार्डों में फेफड़ों में कफ, पानी भरना, पेट में सेप्सिस सहित दूसरी बीमारियों के मरीजों का सक्शन बंद रहा, मरीज के फेफड़ों में जमा कफ को सक्शन प्लांट की मदद से शरीर के बाहर निकाला जाता है।

5 वेंटिलेटर 2 दिन से खराब

Bhopal Hamidia Hospital के मेडिकल वार्ड-3 में कोविड मरीजों के लिए लगाए 5 वेंटिलेटर खराब हैं, जिससे कई मरीजों को समय पर भी वेंटिलेटर नहीं मिल पाता, जिससे ड्यूटी नर्सेस को मरीजों को हाईफ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर शिफ्ट कर इलाज देना पड़ता है हालाँकि कुछ अच्छे वेंटिलेटर स्टोर में रखे हुए हैं जिनमे से पांच वेंटिलेटर एक मई को निकाले गए थे।

अब तक पीएम केयर फंड से मिले 9 वेंटिलेटर खराब हो चुके

हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. लोकेंद्र दवे ने यह जानकारी दी। आइए जानते हैं उन्होंने व्यवस्थाओं को लेकर क्या कहा-

पीएम केयर फंड से मिले कितने वेंटिलेटर खराब हो चुके हैं?

9 वेंटिलेटर खराब हो गए हैं। इनकी शिकायत संबंधित कंपनी से की गई है।

वेंटिलेटर बंद होने से एक मरीज की मौत हुई? ऐसा क्यों हुआ?

ऐसी किसी घटना की रिपोर्ट ड्यूटी डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने नहीं दी है।

वार्ड में पांच वेंटिलेटर खराब हैं। इन्हें क्यों नहीं सुधारा गया?

दो दिन पहले शिकायत मिली थी। फिर सर्जरी विभाग में बैकअप सपोर्ट पर रखे पांच वेंटिलेटर यहां लगाए हैं। खराब वेंटिलेटर सुधरवाने के निर्देश दिए हैं।

सक्शन प्लांट खराब है। गंभीर मरीजों का सक्शन नहीं हो रहा है?

सक्शन प्लांट सही है। आईसीयू में मरीजों का सक्शन हो रहा है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment