Home » मध्य प्रदेश » प्रायवेट हॉस्पिटल ने चिपकाया पर्चा ‘ऑक्सीजन नहीं है,’ प्रशासन का दावा-पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई है

प्रायवेट हॉस्पिटल ने चिपकाया पर्चा ‘ऑक्सीजन नहीं है,’ प्रशासन का दावा-पर्याप्त ऑक्सीजन दी गई है

By Shubham Rakesh

Published on:

Follow Us
katni-hospital

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कटनी : देश में कोरोना (Corona) महामारी के बीच ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी भी एक बड़ी समस्या का रूप ले चुकी है। जिसके चलते कई अस्पतालों (Hospital) में ऑक्सीजन की कमी है और मरीजों के परिजन परेशान हैं।

इस बीच कटनी के एक प्रायवेट अस्पताल ने ‘ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है’ का पर्चा चिपका दिया। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है लेकिन प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है और संबंधित अस्पताल को जरूरत के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है।

दरअसल मामला कटनी के आदर्श कालोनी क्षेत्र स्थित प्राइवेट अस्पताल श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है। जहाँ अस्पताल प्रबंधन ने अपने गेट पर ‘ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं है, मरीजों की भर्ती नहीं हो सकेगी’ का पर्चा चिपका दिया है। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं।

अस्पताल के डॉक्टर गगन सोनी का कहना है कि प्रशासन हमे ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा रहा है, हमने कई बार कलेक्टर से भी ऑक्सीजन मुहैया कराने का अनुरोध किया है। ऑक्सीजन की कमी के कारण ही हमें हॉस्पिटल के बाहर ये पर्चा चिपकाना पड़ा है।

अब बात जिला प्रशासन की जाए तो प्रशासन की द्वारा अधिकृत प्रतिदिन ऑक्सीजन देने की सूची में श्रीराम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का नाम मौजूद है। जिसके मुताबिक अस्पताल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है और इसे लेकर हर रोज तहसीलदार  द्वारा लिस्ट जारी की जा रही है।

जिला प्रशासन द्वारा शहर के अस्पतालों को ऑक्सीजन उपलब्ध हो इसके लिए कटनी नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल की आक्सीजन प्लांट में ड्यूटी लगाई गई है। इस बारे में रविंद्र पटेल से बात की तो उन्होने कहा कि श्री राम हॉस्पिटल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है और हम रोज का अपडेट जारी कर रहे हैं।

बल्कि उन्होने तो ये भी कहा कि अगर और ऑक्सीजन की डिमांड करेंगे तो वो भी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होने कहा कि उसके बाद भी अगर हॉस्पिटल मरीजों को ऑक्सीजन नहीं दे रहा है तो ये बड़ी लापरवाही है। अस्पताल प्रबंधन को मरीजों साथ ऐसा नही करना चाहिए।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook