भोपाल, । मध्य प्रदेश परिवहन विभाग ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए पड़ोसी राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से बस सेवाओं का संचालन स्थगित कर दिया है।
परिवहन एवं राजस्व मंत्री ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया की राज्य में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए महाराष्ट्र, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ की और जाने और आने वाली बसों का संचालन पूर्ण रूप से 7 मई तक स्थगित किया गया है।
उन्होंने बताया की इस संबंध में दोनों राज्यों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किये गये है। जिसके अनुसार स्थगन की अवधि 30 अप्रैल से बढ़ाकर 7 मई 2021 तक कर दी गई है।