भोपाल। मध्यप्रदेश में चरों तरफ से सिर्फ भयभीत करने वाली खबरे ही आती दिखाई दी है. इन भयभीत करने वाली ख़बरों के बीच अब उम्मीद की किरण भी नजर आती दिखाई दे रही है। मध्य प्रदेश के 4 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण पर सफलतापूर्वक नियंत्रण किया जा रहा है नीचे दिए आंकड़ो पर नजर डालेंगे तो आप खुद भी समझ सकेंगे कि किस तरह इन 4 जिलों से एक उम्मीद की किरण दिखाई पड़ी है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी चारों जिलो की उन सभी टीमों को शाबाशी दी है जो संक्रमण की रोकथाम के लिए काम कर रहे हैं।
MP के इन चारों जिलों की पॉजिटिविटी रेट 10% से कम
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां एक और संक्रमित नागरिकों की संख्या बढ़कर 60 हजार हो गई है और ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 22.1% हो गया है . इसके दूसरी तरफ की बात करें तो मध्यप्रदेश के ही इन 4 जिलों में (खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा और देवास ) ये चार ऐसे जिले हैं जहां संक्रमण का खतरा अधिक होने के बावजूद भी अब स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है।
कोरोना वायरस महामारी के मामले में सबसे महत्वपूर्ण होता है पॉजिटिविटी रेट, खंडवा (Khandwa) में पॉजिटिविटी रेट 4.6%, बुरहानपुर (Burhanpur) 4.90%, छिंदवाड़ा (Chhindwara) 9.73% और देवास (Dewas) 6.91% रह गई है। जब की शुरुआत में पॉजिटिविटी रेट 25% के आसपास थी।
CM Shivraj ने निर्देश दिए, जनता से अपील की
सीएम शिवराज ने निर्देश दिए कि होम आयसोलेशन में टैलीमैडिसिन सुविधा सुनिश्चित करें भोपाल में शासकीय कर्मचारियों द्वारा वर्क फ्रोम होम व्यवस्था (आवश्यक सेवाएं छोड़कर)सभी परीक्षाएं घर बैठे ही ओपन बुक व ऑनलाइन माध्यम से सैंपल देने के बाद व्यक्ति घर पर ही रहे।जिन गांवों में कोरोना प्रकरण अधिक है वहां आयसोलेशन सेंटर बनाएं। दूसरे प्रदेशों से आने वाले मजदूरों को ग्राम में आइसोलेट करें।