सिवनी-आज शुक्रवार 7 सितम्बर की रात 8 बजे बरगी बांध के छह गेट और खोले जाएंगे और गेटों से पानी निकासी की मात्रा को बढ़ाकर 869 क्यूमेक किया जाएगा । अभी बांध के पांच गेट आधा – आधा मीटर तक खुले हुए हैं और इनसे 385 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है । रात आठ बजे खोले जाने वाले छह गेटों की ऊंचाई भी आधा – आधा मीटर रखी जायेगी । इस तरह रात आठ बजे से बांध के कुल 11 गेटों से 869 क्यूमेक पानी छोड़ा जाएगा । गेट के अलावा बांध से जलविद्युत उत्पादन इकाइयों के लिये 212 क्यूमेक और बायीं तट नहर से 5 क्यूमेक पानी भी छोड़ा जा रहा है ।
बरगी बांध की नहर प्रकोष्ठ के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक बांध से ज्यादा पानी छोड़ने का निर्णय बांध में बर्षा जल की बढ़ती आवक को देखते हुए लिया गया है । उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार की शाम छह बजे की स्थिति में बांध में लगभग 2000 क्यूमेक बर्षा जल की आवक हो रही थी । इस समय बांध का जलस्तर 422.50 मीटर दर्ज किया गया था । यह इसके अधिकतम जलभराव स्तर 422.76 मीटर से मात्र 0.26 मीटर कम है ।
श्री सूरे ने बताया कि बांध से पानी छोड़ने की मात्रा बढ़ाने की सूचना निचले क्षेत्रों के सभी जिलों को दे दी गई है । उन्होंने नर्मदा नदी के तटवर्ती क्षेत्रों के रहवासियों से सतर्क रहने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील की है ।
कार्यपालन यंत्री के मुताबिक इस सीजन में अभी तक बांध के जलद्वारों से 1480 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा चुका है । इस सीजन में पहली बार 24 जुलाई को बांध के गेट खोले गए थे ।