सिवनी: अंतर जिला वाहन चोर गिरोह 26 वाहन सहित सिवनी पुलिस की गिरफ्त में, पढ़ें पूरा मामला

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni sdop parul sharma

सिवनी । सिवनी पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण व कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है । निर्देशों के परिपालन में थाना लखनवाड़ा में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सरगापुर बैनगंगा नदी के पुल के पास दो युवक चोरी की मोटरसाईकिल बेचने की फिराक में है । उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश खरपुसे एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) सिवनी सुश्री पारुल शर्मा के द्वारा थाना प्रभारी लखनवाड़ा को मुखबिर सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया ।

सूचना पर तत्परता से पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश दी गई पुलिस को देख कर दो युवक मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया, दोनों ने अपना नाम क्रमशः आकाश व करण बताया ।

जिन्हें हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की गई जिस पर दोनों ने बताया कि हम पिछले कई दिनों से जिले में एवं पास के छिंदवाड़ा , बालाघाट , मंडला में मोटरसाइकिल चुराने का काम करते हैं और चुराई गई मोटरसाइकिल को हमारे साथियों देवेन्द्र , राजा , बाबा , नयन , जो मैकेनिक का काम करते हैं एवं गौरव गोल्हानी जो कि आटो पार्टस विक्रेता है उनकी मदद से चोरी किए गए वाहनों के पार्ट्स व बॉडी बदल कर हमारे अन्य साथी श्याम, राखी, बिज्जू, अभय को दे देते हैं । जो गांव में जाकर लोगों को कम कीमत में चुराई हुई मोटर साईकिलों को बेचते थे।

दोनों के कथनों के आधार पर प्रथक.प्रथक पुलिस टीम बनाकर इनके द्वारा बताए गए स्थानों पर रवाना की गई जो जिले के कोतवाली, लखनवाड़ा, छपारा, लखनादौन, घंसौर, धनौरा केवलारी थाना क्षेत्रांतर्गत से कुल 26 चोरी की मोटर साइकिलें जप्त की गई ।

15 लाख 50 हजार रुपयों की कीमत के कुल 26 वाहन एवं एलईडी बरामद

गिरफ्तार आरोपी : – 1. आकाश पिता अर्जुन राजपूत निवासी बेगरवानी थाना धनौरा । 2. करण पिता मलखान सनोडिया निवासी गोबरबेली थाना लखनवाडा । 3. देवेंद्र पिता कौड़ी लाल जायसवाल निवासी मलखेड़ा थाना घंसौर । 4. बाबा उर्फ शेख जाविद निवासी छिंदा थाना केवलारी । 5. नयन पिता बाबूलाल निवासी मलखेड़ा थाना घंसौर । 6. श्याम लाल पिता बुद्धू लाल कुमरे निवासी जामुनपानी थाना धनौरा । 7. राखी उर्फ गोविंद पिता दीपचंद शिवहरे निवासी खमरिया थाना घंसौर । 8. विज्जू उर्फ बृजेश पिता रामसिंह कुर्ते ग्राम बेगरवानी थाना धनौरा । 9. अभय उर्फ अभिनव पिता विजय सिंह राजपूत ग्राम माल्हनवाड़ा केवलारी । 10. गौरव पिता कृष्ण कुमार गोल्हानी निवासी नवलगांव थाना लखनादौन ।

उल्लेखनीय होगा कि उक्त कार्यवाही में अभी तक कुल 26 मोटर साईकिल एवं 01 एलईडी टी.व्ही . जिसकी कीमत – 15 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है । थाना कोतवाली में पंजीबद्ध अपराध 1. हीरो स्प्लेंडर एमपी 22 एमजे 2146 2. हीरो स्प्लेंडर प्लस एमपी 22 एमएफ 6440 3. हीरो स्प्लेंडर प्रो वाहन क्रमांक एमपी 22 एमबी 1325 थाना लखनवाड़ा में पंजीबद्ध अपराध 1. हीरो स्प्लेंडर प्लस वाहन क्रमांक MP 22 MH 5444 2. हीरो स्प्लेंडर प्लस MP22 MH 8793 3. हौंडा सिटी MP 22 MH 9415 4. हीरो स्प्लेंडर MP22 ME 1869 5. होंडा स्टुनेर MP 22 MD 5077 थाना घंसौर में पंजीबद्ध अपराध 1. हीरो पैशन प्रो बिना नंबर की 2. हीरो डीलक्स MP22 MK 1801 थाना केवलारी में पंजीबद्ध अपराध 1. हौंडा ड्रीम युगा MP 22 MF 7097 2. हीरो एचएफ डीलक्स MP 22 MK 5433 थाना छपारा में पंजीबद्ध अपराध 1. हीरो होंडा सीडी डीलक्स MP 22 MC 7974 शेष 13 वाहन जिनमें 07 छिंदवाड़ा 03 बालाघाट 02 मंडला तथा 01 वाहन अज्ञात हैं ।

आपको बता देंं कि उक्त पूरी कार्यवाही में सराहनीय कार्य निरी जी.एस.उईके, निरी प्रवीण धुर्वे, निरी के.के.अवस्थी, उनि के.सी पटले, उनि प्रसन्न शर्मा, सउनि पी.एल देशमुख, सउनि टी.एस सैय्याम, सउनि जयरंजन सिंह, सउनि जमुना जावरे, प्रआर . योगेश राजपूत, प्रआर हिरेशी नागेश्वर, प्रआर . बलवंत , प्रआर . कुदंन बाडीवॉ, प्रआर अनिल चौरसिया, आर अमर उईके, आर परवेश सिद्दीकी, आर योगेन्द्र आर चंचलेश, आर राजेश, आर संदीप, आर सुरेन्द्र, आर रामकुमार, आर प्रतीक, आर रघुवीर, आर समीर, आर सुरेन्द्र, आर रजनीकांत का रहा ।

Web Title : Seoni News Inter district vehicle thief gang arrested with 26 vehicles including Seoni police, read full case

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment