Home » मध्य प्रदेश » शिकार के लिए गए थे, वनरक्षक पकड़ने के लिए दौड़े तो गोली मार दी

शिकार के लिए गए थे, वनरक्षक पकड़ने के लिए दौड़े तो गोली मार दी

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us
NDIŒumJt;to buk stlfUthe =u;u ýY Ymve rNJ=gt˜ ®mn>-lRo=wrlgt

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

देवास । वनमंडल देवास के परिक्षेत्र पुंजापुरा की बीट रतनपुर के वनरक्षक मदनलाल वर्मा की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दो फरार हैं। रविवार को एसपी शिवदयाल सिंह ने पत्रकार वार्ता लेकर घटनाक्रम का खुलासा किया।

एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए चार टीमों का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर गांव कटुक्या थाना उदयनगर निवासी 40 वर्षीय मोहन पुत्र रायसिंह वास्केल, 60 वर्षीय गुलाब पुत्र मल्ला रावत को गिरफ्तार किया है। ध्यानसिंह पुत्र रामसिंह और दीपसिंह (दोनों भाई) फरार हैं।

आरोपित छोटी तलाई के पास जंगली जानवरों के शिकार के लिए हथियार लेकर आए थे। इन्हें वनरक्षक वर्मा ने भ्रमण के दौरान देख लिया था और उन्हें पकड़ने दौड़े तो मोहन ने भरमार बंदूक से फायर कर हत्या कर दी। आसपास के गांवों में पोटाश से चलने वाली बंदूकों की भरमार है। स्थानीय भाषा में इन्हें भरमार बंदूक कहा जाता ह

गश्त के लिए निकले थे

गुरुवार को वनरक्षक मदनलाल क्षेत्र में गश्त करने के लिए निकले थे। वे शाम तक मुख्यालय नहीं पहुंचे तो तलाश की गई। सूचना पर उदयनगर थाना प्रभारी राजाराम वास्कले रात में टीम को लेकर रतनपुर के जंगल में पहुंचे। सर्चिंग में भूरिया तालाब के पास वर्मा का शव मिला था।

वीडियो वायरल हुआ था

मदनलाल ने बदमाशों को ललकारते हुए वीडियो भी बनाया था। उनके मोबाइल की जांच में यह वीडियो सामने आया। इसमें कह रहे हैं कि काहे भग रहे हो…काहे भग रहे हो…गोली चला…गोली चला…। इसके बाद गोली की आवाज सुनाई देती है और वनरक्षक वर्मा बाइक सहित गिर जाते हैं।

पहले से दर्ज हैं प्रकरण

आरोपित मोहन पर पूर्व में दो मामलों में उदयनगर थाना में अपराध दर्ज है। गुलाब पर वर्ष 2012 में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत मामला दर्ज है।

जब्त सामग्री

आरोपितों के पास से एक भरमार बंदूक, तीन छर्रे, गोलीनुमा लोहे के चार बड़े एवं पांच छोटे छर्रे, पांच ग्राम बारूद, सांभर व हिरण का एक-एक सींग, बैटरी की लेड 7 टुकड़े सहित अन्य सामग्री जब्त की गई।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook