✍️ बालाघाट l रूपेश कुमार :किसान आंदोलन के समर्थन और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ बालाघाट में आज किसानों ने किया धरना प्रदर्शन… लगाएँ केंद्र सरकार पर जमकर बरसे किसान, बालाघाट नगर में आज जिले भर के किसानों ने एकत्रित होकर देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार की किसान विरोधी नवीन कानूनों एवं नीतियों के खिलाफ अपने स्वर मुखर किये l
आंदोलन स्थल पर मौजूद किसानों में से ही कुछ किसान वक्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा लागू नवीन किसान कानूनों के बारे में विस्तार से विश्लेषण किये और उनके द्वारा कहा गया कि ये कृषि कानून काला कानून हैं और इससे किसानों को उसके हक़ और अधिकारों से वंचित करने के लिए बनाया गया हैं l केंद्र सरकार किसानों के विरुद्ध षड्यंत्र कर रही हैं l हमारी फसलों को पूंजीपतियों के हवाले ठेके पद्धति को लागू करके किया गया हैं l
ऐसे विभिन्न आरोपों के सहारे किसान केंद्र सरकार पर जमकर बरसे l बहरहाल बालाघाट में किसान आंदोलन के बीच कोई अप्रिय परिस्थिति निर्मित नहीं
हुई l आज चर्चा के दौरान किसानों ने बताया कि वे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में और केंद्र सरकार के विरुद्ध लगातार डटे रहेंगे l
Web Title : Balaghat News Farmers protested today in Balaghat against the support of the farmers movement and the anti-farmer policies of the central government