सिवनी। Vidhya Balan In Balaghat : फिल्म की शूटिंग के लिए बालाघाट पहुंची अभिनेत्री विद्या बालन सिवनी जिले की सीमा से लगे पड़ोसी जिले बालाघाट में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन और फिल्म इंडस्ट्रीज के कलाकार बुधवार को फिल्म शेरनी की शूटिंग के खास मुहूर्त में पहुंचे। बालाघाट मुख्यालय में स्थित रेंजर कॉलेज के परिसर में इसकी शुरुआत फिल्म की शुरुआत होगी। फिल्म शेरनी की शूटिंग 5 दिन तक चलेगी। जिसे देखने, जानने-समझने के लिए सिवनी जिले के स्थानीय कलाकार भी बालाघाट पहुंच रहे हैं।
इस फिल्म के फिल्मांकन की तैयारी को लेकर फिल्म निर्देशक समेत सभी कलाकारों की टीम गोंदिया पहुंची। इस फिल्म में स्थानीय लोग भी नजर आएंगे। पूरे सेटअप के साथ करीब 500 से अधिक लोग पहुंचे हैं। जिनका प्रोटोकॉल के तहत गोदिया में कोविड-19 टेस्ट भी कराया गया है। वही पायली बीट के मंझारा के साथ लौंगुर वन परिक्षेत्र के मयूर बिंदु और खारा के जंगल में सागौन के घने वन क्षेत्र में इसकी शूटिंग होगी।
Vidhya Balan In Balaghat
साथ ही बालाघाट के पीजी कॉलेज, मलाजखंड, चंद्रकुँआ गांव में भी शूटिंग की जाएगी। इंसान और वन्य प्राणियों के बीच टकराव की कहानी पर आधारित फिल्म शेरनी की मध्यप्रदेश में रातापानी के जंगल के बाद सिवनी के पड़ोसी जिले बालाघाट में शूटिंग की जा रही है। बुधवार को खास मुहूर्त में विधिवत भोजन भूमि पूजन किया गया। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन द्वारा अभिनीत फिल्म शेरनी की शूटिंग के लिए रेंजर कालेज परिसर में विधिवत भूमिपूजन किया गया। पीपीई किट के साथ पूरी सतर्कता से रिहर्सल और शूटिंग की जाएगी। इस फिल्म की 62 फ़ीसदी शूटिंग हो चुकी है। शेरनी की कहानी यवतमाल की अवनी टी-1 नाम की बाघिन (शेरनी) के जीवन को रेखांकित करेगी।इसमें कुछ किरदार बालाघाट के जंगलों में दर्शाया जाना है।विद्या बालन की मौजूदगी में वन मंडल अधिकारी के बंगले में भूमिपूजन किया गया। 21 अक्टूबर से शुरू हुईं फ़िल्म की शूटिंग 25 नवंबर तक बालाघाट में शूटिंग होगी।
इसके लिए रियल जेड इंटरटेनमेंट सर्विस को सशर्त मध्यप्रदेश शासन ने अनुमति प्रदान की है इस फिल्म के फिल्मांकन के दौरान वन संपदा को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाने और इसके लिए किसी भी तरह का स्थाई व अस्थाई निर्माण नहीं किए जाने के साथ ही इस में फिल्माए गए बालाघाट के दृश्यों को फिल्म में दर्शाने की शर्त पर अनुमति दी गई है। 21 अक्टूबर से 25 नवंबर तक अलग-अलग स्थानों के वन क्षेत्र में इसकी शूटिंग होगी। मध्यप्रदेश में रातापानी के जंगल के बाद बालाघाट में विद्या बालन द्वारा अभिनीत फिल्म शेरनी मध्यप्रदेश के टूरिज्म को बढ़ावा देगी।
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के एडवेंचर गेम्स उपसंचालक राम तिवारी के अनुसार इस फिल्म की कहानी में जंगल अहम है। जिसके चलते इसके लिए बालाघाट को चुना गया है। देश-दुनिया के नक्शे में शेरनी फिल्म का अंश बनने जा रहे सिवनी जिले के पड़ोसी जिले बालाघाट के सघन जंगल मध्य प्रदेश के टूरिज्म की ब्रांडिंग करेंगे।
Web Title : Vidhya Balan In Balaghat: Vidya Balan shooting Sherni film in Balaghat