MPBSE: MP BOARD परीक्षा के लिए Schedule जारी- पढ़ें पूरी डिटेल @mpbse.nic.in

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

mpbse news

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल में कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 का सिलेबस जारी कर दिया है। भाषा के विषयों में बड़ा परिवर्तन यह हुआ है कि इस बार कोई भी भाषा सामान्य और विशिष्ट नहीं होगी। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं के प्रश्नपत्र होंगे। NCERT की किताबें मान्य की गई है। 

शैक्षणिक सत्र 2020-21 की परीक्षाओं हु दिल से संबद्धता प्राप्त संस्थाओं में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं कक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मान, उच्च न्यायालय, जबलपुर द्वारा एम.सी.सी. 1011/2020 दिनांक 27 अगस्त 2020 द्वारा पारित निर्णय के अनुक्रम में नियमित छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु दिनांक 30.09.2020 तक निर्धारित की गई है।

MPBSE: MP BOARD परीक्षा 2021 के लिए Schedule जारी

मंडल ने अन्य विषयाें के साथ इन विषयाें की पुस्तकाें की सूची जारी कर दी है। अभी तक अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी विशिष्ट अंग्रेजी और सामान्य हिंदी विषय लेकर पढ़ाई करते थे। हिंदी माध्यम के विद्यार्थी विशिष्ट हिंदी और सामान्य अंग्रेजी विषय लेकर पढ़ाई कर रहे थे। इसमें एक पेपर कठिन और दूसरा सरल आता था लेकिन अब दोनों भाषाओं के लिए समान स्तर के पेपर बनाए जाएंगे। 

प्रत्येक विद्यालय में प्रवेशित प्रत्येक छात्र के नामांकन की जानकारी मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर दिनांक 31.10.2020 तक ऑनलाइन भरने की तिथि निर्धारित है। मण्डल की परीक्षा के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकेगा, जिसका विद्यालय द्वारा ऑनलाइन नामांकन कराया गया है। अतः शैक्षणिक सत्र 2020-21 की हाईस्कूल / हायर सेकण्डरी एवं अन्य परीक्षाओं

हेतु नियमित एवं स्वाध्यायी छात्रों के ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर भरने की तिथियों निम्नानुसार निर्धारित की जाती है

किताबों की लिस्ट के लिए क्लिक करें (PRESCRIBED BOOKS FOR (CLASS 9 TO 12th) BASED ON C.B.S.E. SYLLABUS FOR THE SESSION 2020-21)

Web Title : MPBSE: Schedule for MP BOARD Exam released- Read full detail @mpbse.nic.in

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.