भिंड: मध्य प्रदेश के चंबल जिले में कथा वाचक पंडित को अगवा कर 30 लाख रुपए फिरौती मांगने का मामला सामने आया है. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. कथा वाचक पंडित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
चंबल जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) मनोज सिंह के मुताबिक पिपरसाना गांव के पंडित को बदमाशों ने मंगलवार शाम को अगवा कर लिया था. अगवा के करने बाद बादमाश पंडित के ही मोबाइल से फोन कर पिता से 30 लाख की फिरौती मांग रहे हैं और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
एसपी के मुताबिक मंगलवार शाम को अज्ञात बदमाशों ने दंदरौआ मंदिर पर कथा पढ़ने के नाम पर पंडित को ले गए थे. लेकिन उसके बाद से उन्हें छोड़ा नहीं. पंडित के पिता की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की तलाश में कई जगह छापोमारी भी की जा रही है. इसके लिए पुलिस की एक टीम भी बनाई गई है.