Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम (UK) में सैमसंग की किफायती A सीरीज़ के नए एडिशन के तौर पर लॉन्च हुआ था। यूनाइटेड किंगडम में यह स्मार्टफोन लगभग 17,000 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ था।
Samsung Galaxy A21s स्मार्टफोन भारत में 17 जून को लॉन्च किया जाएगा, Samsung ने ट्विटर के जरिए से आज यह जानकारी सार्वजनिक की। बता दें, गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन इससे पहले पिछले महीने यूनाइटेड किंगडम (UK) में सैमसंग की किफायती A सीरीज़ के नए एडिशन के तौर पर लॉन्च हुआ था। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 5,000 एमएएच बैटरी शामिल है। यह फोन आपको तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा इसके अलावा इसमें फेस रेकग्निशन और 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
Samsung Galaxy A21s price in India
Samsung ने सोमवार को ट्वीट के जरिए लॉन्चिंग की जानकारी दी, हालांकि कंपनी के इस ट्वीट से आगामी Galaxy A21s स्मार्टफोन की भारतीय कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। यूनाइटेड किंगडम में यह स्मार्टफोन GBP 179 (लगभग 17,000 रुपये) की कीमत में लॉन्च हुआ था
इसके अलावा यह भी साफ नहीं है कि गैलेक्सी ए21एस स्मार्टफोन की सेल लॉन्च के तुरंत बाद ही शुरू होगी या फिर सेल के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। ज्यादा जानकारी का खुलासा 17 जून को ही हो पाएगा। कलर ऑप्शन की बात करें, तो यह स्मार्टफोन आपको ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Samsung Galaxy A21s specifications
सैमसंग गैलेक्सी ए21एस हैंडसेट में 6.5 इंच का एचडी+ (720X1600 पिक्सल) इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 3 जीबी रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। स्टोरेज 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाई जा सकती है।
Samsung Galaxy A21s में पिछले हिस्से पर क्वाड कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेंसर मौज़ूद है।
स्मार्टफोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है और यह फेसियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी से लैस है। फोन का डाइमेंशन 75.3 x 163.6 x 8.9 मिलीमीटर है और भार 191 ग्राम।