Home » बॉलीवुड » ‘Ramayan’ की शूटिंग के समय सेट छोड़कर भागना पड़ा था ‘राम, सीता और लक्ष्मण’को

‘Ramayan’ की शूटिंग के समय सेट छोड़कर भागना पड़ा था ‘राम, सीता और लक्ष्मण’को

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन में डीडी नेशनल पर रामायण का पुन: प्रसारण हुआ. उसी उत्साह के साथ दर्शकों ने रामायण देखा और पसंद भी किया. ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरादार निभा चुके सुनील लहरी ने शूटिंग के दौरान के कई किस्से सुनाए और दर्शकों का मनोरंजन किया. अब वहीं शो में सीता की भूमिका अदा करने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने भी शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प वाकया सोशल मीडिया पर साझा किया है. 

दीपिका चिखलिया ने ‘रामायण’ की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की और बताया, ‘शूटिंग चल रही थी. धारावाहिक के सभी किरदार अपने-अपने डायलॉग को याद कर रहे थे, जैसे ही सीन पूरा हुआ हमारे कैमरामैन अजीत नायक हमारे पास आए और हमे जल्दी से उस जगह को खाली करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा पेड़ के नीचे से हट जाओ.

अजीत जी के इस व्यवहार को देखकर हमारे अलावा रामानंद सागर जी भी काफी हैरान हो गए थे, कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. फिर उन्होंने पेड़ की तरफ इशारा किया. हमने पेड़ की तरह देखा तो वहां पर एक मोटा सांप था, फिर क्या हर कोई वहां से अपनी जान बचा कर भाग निकला.’

View this post on Instagram

There is a story behind this scene ….so I shared …we were busy with the shoot, learning lines and so on…the day was as normal as could be, after the scene got over our cameraman Ajit naik (cinematography) came to tell us please vacate the place and don’t stand underneath the tree and we were wondering all the three actors as to what was the hurry and why so abrupt …he asked all the technicians also to clear the field ..sagar Saab was also wondering what happened …and then he pointed out to a huge fat snake on the tree and what followed after that was we all RAN for our life🤣 sooo many memories 😊….#memories#ramayan#sagarworld# tree#banyantree#snake#fear#phobia#umbergoan#studio#sets#actors#actress#costume

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

आपको बता दें 80 के दशक में ‘रामायण’ का प्रसारण हुआ था जिसे रामानंद सागर ने बनाया था. जो उत्साह उस समय इस धारावाहिक को लेकर दर्शकों के बीच वही आज भी देखने को मिला. लॉकडाउन में इस धारावाहिक ने जमकर टीआरपी बटोरी. इस शो के साथ उनके किरदार भी सुर्खियों में आ गए. दीपिका चिखलिया की बात करें वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फोटो के अलावा वो अपने परिवार के साथ भी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. ‘रामायण’ में सीता के रोल से दीपिका ने घर-घर में पहचान बनाई. 

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook