नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन में डीडी नेशनल पर रामायण का पुन: प्रसारण हुआ. उसी उत्साह के साथ दर्शकों ने रामायण देखा और पसंद भी किया. ‘रामायण’ में लक्ष्मण का किरादार निभा चुके सुनील लहरी ने शूटिंग के दौरान के कई किस्से सुनाए और दर्शकों का मनोरंजन किया. अब वहीं शो में सीता की भूमिका अदा करने वालीं दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhalia) ने भी शूटिंग के दौरान का एक दिलचस्प वाकया सोशल मीडिया पर साझा किया है.
दीपिका चिखलिया ने ‘रामायण’ की शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा की और बताया, ‘शूटिंग चल रही थी. धारावाहिक के सभी किरदार अपने-अपने डायलॉग को याद कर रहे थे, जैसे ही सीन पूरा हुआ हमारे कैमरामैन अजीत नायक हमारे पास आए और हमे जल्दी से उस जगह को खाली करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने कहा पेड़ के नीचे से हट जाओ.
अजीत जी के इस व्यवहार को देखकर हमारे अलावा रामानंद सागर जी भी काफी हैरान हो गए थे, कि आखिर वो ऐसा क्यों कर रहे हैं. फिर उन्होंने पेड़ की तरफ इशारा किया. हमने पेड़ की तरह देखा तो वहां पर एक मोटा सांप था, फिर क्या हर कोई वहां से अपनी जान बचा कर भाग निकला.’
आपको बता दें 80 के दशक में ‘रामायण’ का प्रसारण हुआ था जिसे रामानंद सागर ने बनाया था. जो उत्साह उस समय इस धारावाहिक को लेकर दर्शकों के बीच वही आज भी देखने को मिला. लॉकडाउन में इस धारावाहिक ने जमकर टीआरपी बटोरी. इस शो के साथ उनके किरदार भी सुर्खियों में आ गए. दीपिका चिखलिया की बात करें वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी फोटो के अलावा वो अपने परिवार के साथ भी तस्वीरें साझा करती रहती हैं. ‘रामायण’ में सीता के रोल से दीपिका ने घर-घर में पहचान बनाई.