वाराणसी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी किसानों की समस्या का निपटारा अब व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए मंडलीय कृषि रक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को व्हाट्सएप ग्रुप नंबर भी जारी किया। जिसपर पूर्वांचल के किसान अपनी समस्या संबंधित अधिकारी तक घर बैठे पहुंचा कर ऑनलाइन समाधान करा सकते है।
ज्ञात हो कि लॉक डाउन के कारण किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा हैं। साल 2018 से लागू हुई पीएम किसान सम्मान निधि योजना में जनपद के 2,53,617 किसान पंजीकृत हैं। फरवरी माह के आंकड़े के मुताबिक जिले में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2,33,236 पात्र किसानों में 1,97,062 किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है।
जबकि 36,000 से भी ज्यादा किसान ऐसे हैं जिनके आवेदन में आधार और पासबुक दस्तावेज से जुड़ी कई समस्याओं के कारण इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंडलीय कृषि रक्षा अधिकारी अखिलेश चंद्र शर्मा ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए जिले के लाखों किसानों ने पंजीकरण कराया।
कई किसानों के आधार और पासबुक जैसे दस्तावेजों में असमानताएं पाई गई। जिस कारण हजारों किसान पात्र होने के बावजूद योजना के लाभ से वंचित है। हालांकि किसानों की इस समस्या का समाधान लगातार किया जा रहा था। मगर लॉक डाउन में कई किसान समस्या का समाधान नहीं करा पा रहे हैं।
हालांकि कई किसान सरकार के किसान एप के माध्यम से अपनी त्रुटियां खुद सुधार ले रहे हैं। किसानों की सुविधा के लिए मंडल स्तर पर 9457613006 और जिले के किसानों के लिए 9415856170 व्हाट्सएप ग्रुप का नंबर जारी किया है। इसपर किसान आधार और पासबुक से जुड़ी समस्या का सुधार करा सकते है।