Rishi Kapoor ने कहा था, ‘माता-पिता को नहीं रखना चाहिए बच्चों का निक नेम’

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे. ऋषि कपूर कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते थे.

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अब हमारे बीच नहीं रहे. बीती रात ऐसी खबरें आई थीं कि सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. कुछ वक्त पहले ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि ऋषि कपूर का निधन हो गया है और वह टूट चुके हैं. बॉलीवुड का एक और बेबाक सितारा हम इस दुनिया को अलविदा कर चुका है. यह तो सभी जानते हैं कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का निक नेम चिंटू था. लेकिन हाल ही में उन्होंने कहा था कि माता पिता को बच्चों के निक नेम नहीं रखने चाहिए. 

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते थे. ऋषि कपूर कई मुद्दों पर अपनी राय खुलकर रखते थे. ऋषि कपूर ने कुछ महीने पहले बच्चों के ‘निक नेम’ को लेकर ट्वीट किया था, उन्होंने लिखा था कि उन्हें अपने नाम जैसा वापस बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. साथ ही ऋषि ने यह भी कहा कि माता-पिता को कभी भी अपने बच्चे का निक नेम नहीं रखना चाहिए.

ऋषि कपूर ने एक फोटो भी शेयर की थी, जिसमें उन्होंने कैप पहन रखी है और उस पर लिखा है चिंटू. दरअसल, ऋषि कपूर का निक नेम है चिंटू. उनका कहना था कि इन दिनों कलाकार खूबसूरत दिखने और बॉडी बनाने में ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. वे इमोशनल एक्सरसाइज की बजाए मसल बिल्डिंग में ध्यान लगाते हैं. इमोशनल एक्सरसाइज कलाकारों के लिए जरूरी है.

बता दें कि ऋषि कपूर ने बॉलीवुड में बाल कलाकार के रूप में ‘मेरा नाम जोकर’ से शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने ‘बॉबी’, ‘नगीना’, ‘चांदनी’, ‘प्रेम ग्रंथ’, ‘हिना’, ‘कर्ज’, ‘दीवाना’, ‘अमर अकर एंथोनी’, ‘दामिनी’, ‘बोल राधा बोल’, ‘सरगम’, ‘कभी कभी’, ‘नसीब’, ‘सागर’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘दरार’, ‘लव आजकल’ जैसी शानदार फिल्मों मे काम किया है.

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment