Bhopal News : 28 लोगों ने जीती Corona से जंग, CM Shivraj ने दी बधाई, हुआ स्वागत

By SHUBHAM SHARMA

Updated on:

Bhopal News: 28 people won Corona battle, CM Shivraj congratulated, welcomed

Bhopal News मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में 28 लोगों ने शनिवार को कोरोना से जंग जीत ली. चिरायु अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होकर ये अपने घर पहुंच गए. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सभी का फूल-मालाओं और वॉटर केनन सेल्यूट से स्वागत किया गया.

भोपाल:  मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 28 लोगों ने शनिवार को कोरोना से जंग जीत ली. चिरायु अस्पताल से पूरी तरह स्वस्थ होकर ये अपने घर पहुंच गए. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से सभी का फूल-मालाओं और वॉटर केनन सेल्यूट से स्वागत किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने फोनकर उन्हें बधाई दी. इन मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी कर्मचारियों समेत अन्य लोग भी शामिल थे.

सीएम शिवराज ने दी ठीक हुए लोगों को बधाई
राज्य सरकार द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी में बताया गया कि सीएम शिवराज ने डॉ. रूबी खान, नरेंद्र जायसवाल, सौरभ पुरोहित, हिमांशु जायसवाल और डॉ. रंजना गुप्ता से फोन पर बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और कोरोना से जंग जीतने पर बधाई दी.

कोरोना से जीतने वाले लोगों को दें संदेश
सीएम शिवराज ने कहा कि आप सभी के जरिए प्रदेश की जनता को संदेश देना चाहता हूं कि कोरोना का इलाज संभव है. आप सभी लोग इस जंग को जीतकर आए हैं, आप सभी आमजनता को जागरूक करें और जनता को स्वस्थ रखने में अपना अमूल्य योगदान दें.

आपको बता दें कि कोरोना मुक्त हुए 28 लोगों में डॉ. रूबी खान, रजनी अहिरवार, मोहम्मद मन्नून, डॉ. रंजना गुप्ता, शाद आजम, समुन शाद, काये अब्बास, गुफरान,अब्दुल्लाह, नसीम अहमद, उमरुद्दीन, इमरान हुसैन, मोह हामदी, सुलेमान सिनाबा, इरफान खान, अजादुलिस्लाम, मोहम्मद अर्शद, हिमांशु जायसवाल, बृजबाला देशमुख, धर्मेंद्र सिंह ,प्रमोद गोयल, कैलाश बुंदेला ,सुनील मुकाती, नरेंद्र जायसवाल, सौरभ पुरोहित, मुकेश सिंह, मोहम्मद सोहेल अंसारी और मोहम्मद उमर शामिल थे.

चिरायु अस्पताल के संचालक डॉ. अजय गोयनका ने बताया कि उनके अस्पताल में 215 कोरोना मरीज इलाज के लिए आए हैं और सभी स्वस्थ हैं. इनके इलाज के लिए विशेष प्रकार से अलग टेस्ट कराए जा रहे हैं. इनका तीन बार रूटीन चेकअप किया जाता है.

उन्होंने बताया कि मरीजों का लगातार परीक्षण किया जा रहा है परीक्षण के दौरान मरीजों को तीन श्रेणियों में रखा गया है. ये श्रेणी हैं माइल्ड, मोडरेट और सीवीयर कंडीशन. डॉ. गोयनका ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य बीमारी की तरह है.

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment