भोपाल- पद्मावत फ़िल्म के रिलीज को लेकर वितरक ने मध्यप्रदेश को फ़िल्म नही देने का फैसला किया है।
अब यह फ़िल्म मध्यप्रदेश किसी भी थियेटर में नही लगेगी।
उधर करनी सेना ने भोपाल में प्रदर्शन कर कहा कि हर बो सिनेमाघर जलेगा, जिसमे पद्मावत चलेगा
नारे के साथ करणी सेना का प्रदर्शन भोपाल