Ujjain (Madhya Pradesh): उज्जैन में श्रद्धालुओं से भरी कार और ट्रक की टक्कर में 11 लोग घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात इंदौर रोड पर महामृत्युंजय द्वार के पास हुआ। सभी घायल दिल्ली के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। इनका जिला अस्पताल में इलाज कराया गया।
रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली निवासी यह परिवार महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए उज्जैन आया था और उसने ओंकारेश्वर भी दर्शन किया था।
नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि टैक्सी को आरुष पुत्र धन्नालाल मालवीय उम्र 29 वर्ष निवासी भेरूनाला इमली बाजार, उज्जैन चला रहा था। रविवार को आरुष तीर्थयात्रियों को दिल्ली से ओंकारेश्वर लेकर गया था। देर रात वापस उज्जैन लौटते समय महामृत्युंजय द्वार के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
घायलों में राजीव गुप्ता (45), उनकी पत्नी सुनीता गुप्ता (43), बेटियां निष्ठा (10) और अन्वीक्षा (8), रूपेश चौधरी (45), पूनम (42), खनक चौधरी (11), हर्ष चौधरी (11), लवजीत मेहरा (42) और मोहित नागर (19) शामिल हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।