सिवनी: पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी.डी.शर्मा, एसडीओपी सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.राजेश कुमार दुबे व्दारा थाना क्षेत्र मे लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 10/05/2024 को रात्री मे थाना प्रभारी बंडोल व्दारा अवैध शराब बिक्रय की मुखबिर सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुएँ तत्काल टीम का गठन कर टीम मे सउनि राजेन्द्र नागवंशी सउनि० अशोक सेन, म.आर. 743 बबीता अहिके, म.आर. 659 शानू नागरे को वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।
जो टीम व्दारा ग्राम बखारी मे घेराबंदी कर नीलेश पिता नरेन्द्र साहूँ उम्र 25 साल निवासी बखारी के कब्जे से कुल 44 पाव अंग्रेजी 70 पाव देशी, मसाला शराब, व 07 बाटल बियर कीमती 14670 रूपये की शराब जप्त कर आरोपी के विरूध्द धारा 34(1) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही की गई है। विवेचना जारी है।
गिरफ्तार आरोपीः- (1) नीलेश पिता नरेन्द्र साहूँ उम्र 25 साल निवासी बखारी
जप्ती- 44 पाव अंग्रेजी, 70 पाव देशी मसाला शराब, व 07 बाटल बियर कीमती 14670 रूपये सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी बंडोल राजेश कुमार दुबे, सउनि राजेन्द्र नागवंशी सउनि) अशोक सेन, म.आर. 743 बबीता अहिके, म.आर. 659 शानू नागरे,