Home » सिवनी » सिवनी से जबलपुर जा रहा आनंद तिवारी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

सिवनी से जबलपुर जा रहा आनंद तिवारी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Anand-Tiwari-Jabalpur

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सिवनी। पुलिस अधीक्षक राकेश सिहं के द्वारा अवैध हथियारों के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। इसी कड़ी में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी०डी० शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्ग दर्शन में अवैध रूप से हथियार पिस्टल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने मे बडी सफलता प्राप्त की है।

दिनांक 28.01.2024 को थाना प्रभारी लखनादौन के०पी० धुर्वे को मिली विश्वसनीय मुखविर सूचना मिली थी कि सिवनी की ओर से जबलपुर की ओर एक व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध हथियार लेकर जा रहा है। सूचना पर टीम गठित कर मढई टोल प्लाजा धर्म काटा के पास घेराबंदी की गयी।

जहां संदेही पुलिस को देखकर मो.सा. से भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आनंद पिता गोविद तिवारी उम्र 38 साल नि.नया वार्ड 71 अंधुआ धनवतेरी नगर थाना संजीवनी नगर जबलपुर का रहना बताया।

जिसके पेंट के पीछे कमर में पिस्टल दबाया हुआ मिला जिसमें एक जिंदा कारतूस भी पाया गया। जिसके कब्जे से उक्त देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस के कीमती 20000 रूपये एवं मो.सा. क्र.सीजी 10 ईक 0826 कीमती

15000 रूपये कुल मशरुका 35000 रूपये को जप्त किया गया। अवैधानिक रूप से आग्नेय शख कब्जे में लिये पाये जाने से आरोपी को मौके पर गिरफ्तार किया गया एवं अपराध क्रमांक 59/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है। आरोपी-

View this post on Instagram

A post shared by Khabar Satta (@khabarsatta)

  1. आनंद तिवारी पिता गोविंद प्रसाद तिवारी उम्र 38 साल निवासी नया वार्ड 71 धनवंतरी नगर संजीवनी नगर जबलपुर
  2. आरोपी के विरुद्ध आपराधिक रिकार्ड:-

बरामद सम्पत्ति-

  1. एक सिल्वर कलर की पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस, एक मोटर सायकल कुल कीमत 35000 रुपये

सराहनीय कार्य- थाना प्रभारी के०पी० धुर्वे, उनि. एन. पी. चौधरी, सउनि हरिसिंह पटेल प्र. आर. 506 मेघेन्द्र राहंगडाले, आर-43 नवनीत पाण्डे, आर.- 236 प्रियंक कुमार तिवारी, आर0 715 धनेश्वर यादव, आर0 198 अनिल लोखंडे, आर0 563 होमेश्वर गायकवाड, चालक आर0 670 प्रकाश उईके, की महत्वपूर्ण सराहनीय भूमिका रही है।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook