Dhirendra Shastri In Bhopal :- विश्व प्रसिद्ध कथावाचक पं. श्री बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishan Shastri) 14 सितंबर से 17 सितंबर तक भोपाल (Bhopal) में हनुमंत कथा का पाठ करेंगे। चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की।
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri), जिन्होंने सनातन धर्म की ध्वजा विश्व में लहराने का महत्वपूर्ण काम किया है, उनके मार्गदर्शन में भोपालवासियों को हनुमंत कथा का सुनने का मौका मिलेगा।
मंत्री श्री सारंग ने यह भी बताया कि यह कार्यक्रम किसी एक संगठन का नहीं है, बल्कि इसमें सभी भोपालवासियों का भाग है। उन्होंने साझा किया कि इसके लिए भोपाल के विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मीटिंग 3 सितंबर को गुजराती समाज भवन में संचालित की जाएगी।
14 सितंबर को होगी शोभायात्रा
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 14 सितंबर को भोपाल पहुंचेंगे और उनका स्वागत अन्ना नगर से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा भोपाल के विभिन्न मार्गों से होगी और इसका आयोजन 3 बजे प्रारंभ होगा।
15 से 17 सितंबर को होगी श्री हनुमंत कथा
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि 15 से 17 सितंबर के बीच शाम 4 बजे नरेला विधानसभा क्षेत्र के पीपुल्स मॉल के पीछे कथा स्थल पर पंडित श्री शास्त्री भोपालवासियों को श्री हनुमंत कथा सुनाएंगे। इस कार्यक्रम में करीब 6 लाख से अधिक लोगों के आने की संभावना है।
16 सितंबर को लगेगा दिव्य दरबार
मंत्री श्री सारंग ने बताया कि पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर उनके श्रद्धालुओं में बड़ी उत्सुकता है। इस अवसर पर पुरुष और महिलाओं के बीच अलावा बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। इसका आयोजन 16 सितंबर को पीपुल्स मॉल के पीछे दोपहर 11 बजे होगा, जहां पंडित श्री शास्त्री श्रद्धालुओं की अर्जी सुनेंगे।