Home » मध्य प्रदेश » मध्यप्रदेश: भोपाल में पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज

मध्यप्रदेश: भोपाल में पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज

By: SHUBHAM SHARMA

On: Saturday, April 29, 2023 11:37 AM

karmchari
मध्यप्रदेश: भोपाल में पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को लेकर कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन आज
Google News
Follow Us

भोपाल। पुरानी पेंशन बहाल करने तथा अन्य मांगों को लेकर सरकारी कर्मचारी शनिवार को फिर सड़क पर उतरेंगे। राजधानी भोपाल में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के लिए प्रदेशभर से कर्मचारी एकत्र हो रहे हैं।

म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ, लघु वेतन कर्मचारी संघ, वाहन चालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ तथा पेंशनर एसोसिएशन के आह्वान पर राजधानी भोपाल में शनिवार को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी का कहना है कि विरोध प्रदर्शन जहांगीराबाद स्थित नीलम पार्क में किया जाएगा। इसके जरिए सरकार तक अपनी बात पहुंचाई जाएगी। धरने से पहले शुक्रवार को कर्मचारी नेताओं ने आंदोलन की रणनीति भी बनाई।

प्रदेश के कर्मचारी पुरानी पेंशन स्कीम के अलावा केंद्रीय दर एवं केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता दिया जाने, रिटायर्ड कर्मचारियों को महंगाई राहत देने, बकाया एरियर दिया जाने, सातवें वेतनमान के अनुसार मकान किराया भत्ता, वाहन एवं अन्य भत्ते दिये जाने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का पदनाम कार्यालय सहायक किया जाने, पेंशन राहत से धारा 49 समाप्त करने, कर्मचारियों की पदोन्नति, समयमान वेतनमान पर फैसला लेने, संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, सीपीसीटी का बंधन खत्म करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment