MP Patwari Bharti: एमपी में चल रही पटवारी भर्ती परीक्षा के बीच बड़ा अपडेट, MPPEB इन परीक्षार्थियों के लिए जारी करेगा नई परीक्षा तिथि

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

MP Patwari Exam New Update

MP Patwari Bharti Exam 2023 : मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप-2 (Group-2) सब ग्रुप -4 (Sub Group-4) के तहत एमपी पटवारी के साथ सहायक संपरीक्षक और कई अन्य पदों में भर्ती के लिए एमपी पटवारी परीक्षा 2023 (MP Patwari Bharti Exam 2023) से जुड़ा एक जरूरी नोटिस जारी किया है।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल एमपी ईएसबी ( MP ESB या MPPEB ) ने जानकारी देते हुए बताया कि नीमच के ग्राम कनावटी में ज्ञानोदय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में विद्युत ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली करने के कारण 17 मार्च को होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा नहीं हो सकी थी।

एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Bharti Exam) के लिए 17 मार्च को जो भी परीक्षार्थी दूसरी शिफ्ट में ज्ञानोदय  इंस्टीट्यूट में थे, उन्हें उनका नया परीक्षा केंद्र, नई तिथि व समय की जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। 

जानकारी के उद्देश्य से आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में एमपी पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Bharti Exam) बीते 15 मार्च से मध्यप्रदेश के अलग अलग शहरों में आयोजित की जा रही है। इसके जरिए मध्य प्रदेश में पटवारी व ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के कुल 9073 पदों पर भर्ती होगी। अकेले पटवारी पद की 6755 वैकेंसी हैं। 

मध्यप्रदेश में चल रही पटवारी भर्ती परीक्षा (MP Patwari Bharti Exam) भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), ग्वालियर (Gwalior), उज्जैन (Ujjain), नीमच (Neemuch), रतलाम (Ratlam), मंदसौर (Mandsor), सागर (Sagar), सतना (Satna), खंडवा (Khandwa) और सीधी (Sidhi), रीवा (Rewa) में हो रही है।

लिखित परीक्षा 200 अंकों की है। 100 अंकों के पेपर में सामान्य विज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य गणित के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि अन्य 100 अंकों के पेपर में सामान्य ज्ञान व अभिरुचि, सामान्य कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य तार्किंक योग्यता व सामान्य प्रबंधन से प्रश्न होंगे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment