Khelo India Youth Games: मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम (Khelo India Youth Games) के 5वें दिन मध्यप्रदेश के खिलाड़िया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा.
खेलो इंडिया यूथ गेम (Khelo India Youth Games) के 5वें दिन के अंत तक मध्य प्रदेश पदक तालिका में 14 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर रहा.
पहले नंबर की बात करें तो पहले नंबर पर महाराष्ट्र ने कब्ज़ा जमाया. महाराष्ट्र ने टोटल 43 मेडल जीते है. पदक तालिका में तीसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां के खिलाड़ियों ने कुल 21 मेडल हासिल किए हैं.
मध्य प्रदेश के खाते में 14 गोल्ड
5वें दिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने अत्यधिक शानदार प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले देव मीणा (Dev Meena) ने स्वर्ण पदक हासिल करते हुए पोल वॉल्ट में 4.91 मीटर की दूरी पर एक नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया.
इसी के साथ मध्य प्रदेश ने एथलेटिक्स, योगासन, तीरंदाजी और वाटरस्पोर्ट्स समेत तमाम खेलों में कुल 25 पदल हासिल किए. जिसमें 14 स्वर्ण, 7 रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं.
Khelo India Youth Games में क्या है पांचवे दिन की टैली
- पहले नंबर पर महाराष्ट्र है. यहां के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड मेडल, 17 सिल्वर मेडल, 12 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 43 पदक हासिल किए है.
- दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश है. यहां के खिलाड़ियों ने 14 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 25 पदक हासिल किए है.
- तीसरे नंबर पर हरियाणा है. यहां के खिलाड़ियों ने 11 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, 4 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 21 पदक हासिल किए है.
- चौथे नंबर पर ओडिशा है. यहां के खिलाड़ियों ने 7 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 5 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 15 पदक हासिल किए है.
- पांचवे नंबर पर राजस्थान है. यहां के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल, 6 ब्रॉन्ज मेडल यानी कुल 14 पदक हासिल किए है.

मध्य प्रदेश: खेलो इंडिया गेम्स में किसने जीता मेडल
स्वर्ण पदक
पांचवें दिन मध्य प्रदेश के लिए पोल वॉल्ट में देव मीना, हाई जम्प में आदित्य रघुवंशी, तीरंदाजी मिक्स्ड डबल रिकर्व में अमित कुमार और सोनिया ठाकुर की जोड़ी, भाला फेंक में हिमांशु मिश्रा, 200 मीटर मेन कयाकिंग (K1) में नितिन वर्मा, आर्टिस्टिक पेअर योगासन में निष्ठा गोडबोले ,रिया ने 6 स्वर्ण पदक हासिल किए.
रजत पदक
गर्ल्स 1500 मीटर रेस में बुशरा गौरी खान, गर्ल्स 400 मीटर रेस में शिव कन्या मुक्ति, बॉयज 400 मीटर में अभय सिंह और गर्ल्स 200 मीटर कयाकिंग (के1) में ओइनम बिनीता चानू ने मिलकर मध्य प्रदेश को चार रजत पदक दिलाए.
कांस्य पदक
लड़कियों की लंबी कूद में लता पटेल, पोल वॉल्ट में अंशु पटेल, शूटिंग में 1 और लड़कियों की 200 मीटर कैनोइंग (सी1) में शिवानी वर्मा मध्य प्रदेश के खाते में चार और कांस्य पदक जोड़े.