मध्य प्रदेश में भारतीय वायुसेना के विमानों का भयानक हादसा हुआ है। भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 और मिराज 2000 क्रैश हो चुके हैं। कहा जाता है कि ये विमान हवा में टकरा गए। हादसे में दो पायलट घायल हो गए हैं। तो वहीं भारतीय वायुसेना ने एक की मौत होने की जानकारी दी है.
मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह दो विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए। दोनों विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। हादसे के वक्त सुखोई-30 में 2 और मिराज 2000 में एक पायलट सवार थे। इनमें मृगतृष्णा में वैमीनाका की मृत्यु हो गई है। वहीं, सुखोई-30 के दोनों पायलट गंभीर रूप से घायल हैं.
इसी बीच सुखोई-30 और मिराज 2000 के बीच हवा में टक्कर होने की बात कही जा रही है। सामने आया है कि वायुसेना की ओर से जांच कराई जाएगी। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख वी.आर. चौधरी से पूरी जानकारी मिली है।