सिवनी: उपायुक्त सहकारिता सिवनी की कार्रवाई से मची खलबली

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
Bank-News

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

धारनाकला (एस.शुक्ला): सहकारिता से जुडी सहकारी समितियो मे व्याप्त अनियमितताऐ और शिकायत की जांच उपरांत की जा रही ठोस कार्रवाई सै समितियो मे हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई है और सहकारी समिति से जुडे सैकड़ो किसानो ने राहत की सांस लेते हुए उपायुक्त द्वारा की जा रही निस्पक्ष कार्रवाई की सराहना की है.

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति लालपुर के विरूद्ध हुई कार्रवाई
उल्लेखनीय है की शिकायत कर्ता सतेन्द्र राहगडाले अध्यक्ष भा ज पा युवा मोर्चा धारनाकला के द्वारा की गई शिकायत की जांच शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैक धारनाकला के द्वारा कराई गई जांच अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत प्रति वेदन मे उल्लेख किया गया है.

शिकायत मे उल्लेखित बिन्दु खाद की नगद बिक्री की जाना एवं राशि बैक शाखा मे जमा न करने के सम्बन्ध मे पाया गया की समिती को प्राप्त खाद एवं विक्रय की गई खाद के स्टाक मे अन्तर पाया गया तथा राशि रूपये 7,64 सात लाख चौसठ हजार रूपये बैक मे जमा होना नियमानुसार नही पाया गया खाद वितरण मे भारी अनियमितताए पाई गई.

शिकायत मे आरोप केअनुसार संस्था द्वारा संचालित बचत बैक मे अमानत दारो की जमा राशि का भुगतान न किया जाने सम्बंधी शिकायत भी सही पाई गई और अमानत दारो की जमा राशि का गबन करना पाया गया

शिकायत मे यह भी पाया गया की समिति प्रबंधक द्वारा अपने पुत्र से संस्था मे अवैध एवम अनाधिकृत रूप से खाद का कराया जाना भी पाया गया

जांच प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त सिवनी द्वारा तत्काल समिति प्रबंधक को सेवा नियमो के प्रावधानो के तहत सेवा से प्रथक करने की कार्यवाई के साथ पुलिस मे प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज के आदेश किये है

आष्टा समिति के कर्णधारो पर भी होगी कार्रवाई
उल्लेखनीय है किसानो से जुडी बृहताकार सहकारी समिति आष्टा की भी यही कहानी है जहा बचत बैक तथा अमानत दारो की राशी मे गडबडी के आरोप इस समिती से जुडे किसान लगा रहे है जिसकी जांच भी किसानो ने किये जाने की मांग रखी है

खाद से सम्बंधित मामले मे हो चुका है चक्काजाम
उल्लेखनीय है की आष्टा समिती मे खाद से सम्बंधित अनियमितताऐ बरतने के मामले मे किसानो ने चक्काजाम भी किया था जिसमे मौके पर उपायुक्त सहकारिता सिवनी तहसीलदार बरघाट कृषि विभाग से डी डी ए की समझाईस पर किसानो ने चक्काजाम समाप्त किया था तथा तत्काल उपायुक्त सहकारिता सिवनी द्वारा कार्रवाई करते हुए समिति प्रबंधक को हटा दिया गया था और समिती मे कार्यरत आपरेटर को समिति प्रबंधक का प्रभार दिया गया था.

धान एवं गेंहू खरीदी प्रभारी पर होगी कार्रवाई
यहा यह भी उल्लेखनीय है की सहकारी समिति आष्टा के द्वारा खरीदी केन्द्र आष्टा एवं कल्याणपुर मे भी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य किया गया था जिसमे धान खरीदी प्रभारीयो ने भारी अनियमितताऐ बरतने मे कोई कमी बाकी नही रखी है और उसी का परिणाम है की समिती आज गर्त मे पडी है जिसमे उपायुक्त सिवनी द्वारा धान खरीदी प्रभारी से राशि वसूली के नोटिस भी तामिल हुऐ है जिसमे छेत्र के किसानो द्वारा भी ठोस कार्रवाई की अपेक्षा व्यक्त की जा रही है.

समिति मे व्याप्त अनियमितताओ की शीघ्र हो जांच तथा कार्रवाई
आष्टा जनपद पंचायत सदस्य श्री मति सरोज रूपेद बिसेन के द्वारा भी कहा गया है की कहने को यह किसानो की समिती है किन्तु इस समितिमे कार्यरत कर्मचारी इस समिती का दोहन करने से बाज नही आ रहे है जनपद सदस्य ने यह भी कहा की किसानो की इस समिती मे वर्ष मे एक बार किसानो की आम सभा होती है

जिसमे समिति के आय व्यय से सम्बंधित एव लेखा जोखा का ब्योरा प्रस्तुत किया जाता है किन्तु आम सभा तो होती है परन्तु इनके द्वारा आज तक आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत आम सभा मे नही किया गया इस सत्र की आम सभा भी सम्पन्न हुई नही और विवादो से घिरी रही तथा किसानो ने आम सभा का बहिष्कार भी कर दिया था किन्तु समिति के कर्णधारो ने अपने रिकार्ड मे आम सभा सम्पन्न जरूर बता दी

वर्तमान मे संचालक बोर्ड के भंग होने के बाद कुछ समय से समिति मे प्रशासक के हाथो मे बागडोर है और यही कारण है पिछले समय की पूरी कहानी और अनियमितताऐ किसानो व जनता के सामने खुलकर आई है चूकि आम सभा मे पारदर्शिता के साथ प्रशासक के द्वारा जनता और किसानो के बीच मे बात रखी गई थी और यही कारण है की बहुत सी भारी अनियमितताऐ आम सभा मे किसानो के सामने आ गई

जांच मे होगा खुलासा
जनपद सदस्य ने यह भी कहा है की किसानो से जुडी इस समिति की निस्पक्ष जाच के साथ ही ठोस कार्रवाई भी होनी चाहिये ताकि आने समय मे सरकार द्वारा संचालित किसानो की हितैषी योजना ओ का लाभ किसानो को मिल सके

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment