Ujjain Baba Mahakal 5th Sawari: बाबा महाकाल (BABA MAHAKAL) की पांचवी सवारी सोमवार को धूमधाम से निकलेगी। बाबा महाकाल पांच स्वरूपों में दर्शन देंगे।
कार्यक्रम अनुसार सोमवार अपरांह 4 बजे कोटितीर्थ कुण्ड के समीप सभागृह में बाबा का अभिषेक पूजन होकर बाबा के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप को पालकी में विराजीत किया जाएगा।
यहां से पालकी मंदिर के मुख्य द्वार पर लाई जाएगी। गार्ड ऑफ ऑनर पश्चात बाबा नगर भ्रमण पर निकलेंगे। सवारी कोट मौहल्ल्ला चौराहा, गुदरी तिराहा, बक्षी बाजार, कहार वाड़ी होकर शिप्रा तट जाएगी।
यहां बाबा का शिप्रा के जल से अभिषेक पूजन होगा। वहीं मंदिर की ओर से मां शिप्रा का पूजन किया जाएगा। पश्चात सवारी पुन: मंदिर के निकलेगी।
सवारी शिप्रा तट से मोढ़ की धर्मशाला, खाती का मंदिर, कार्तिक चौक, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड़, टंकी चौक, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी तिराहा, कोट मौहल्ला चौराहा होकर पुन: मंदिर पहुंचेगी।