हिंदूत्व की राह पर शिवराज सरकार: MP के सरकारी दफ्तरों में होगी गौमूत्र से बने फिनायल से सफाई – आदेश जारी

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार ने हिंदूत्व की राह पर अपने कदम तेजी से बढ़ा रही है। सरकारी कार्यों का शुभारंभ कन्या पूजन से करने के फैसले के बाद अब सरकारी कार्यालयों में गौमूत्र की फिनायल का प्रयोग करने का ऐलान किया गया है। इसके लिए सरकारी आदेश भी जारी कर दिए हैं।

सरकारी आदेश के अनुसार मंत्रालय से लेकर पंचायत स्तर तक के सारे सरकारी दफ्तरों में साफ सफाई के लिए गौ मूत्र से बनी फिनायल का इस्तेमाल होगा। इसके पीछे बीजेपी नेताओं का तर्क है कि गौमूत्र फिनायल से सफाई के बाद सरकारी दफ्तर शुद्ध रहेंगे। वहीं, इसे सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। गौमूत्र से बनी फिनाइल का नाम गौनाईल दिया गया है।

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब गौमाता पर सियासत हो रही हो। इससे पहले कमलनाथ की सरकार ने भी खुद को गौ भक्त साबित करने की कोशिश की थी। कमलनाथ ने तब गौशालाओं का आधुनिक तरीके से निर्माण करने की घोषणा की थी। जिसके तहत कई जगहों पर गौशालाओं का निर्माण भी हुआ था।

इसी कड़ी में अब शिवराज सिंह चौहान ने गौ कैबिनेट का गठन कर सरकारी दफ्तरों में गौनाईल का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं।

Web Title : Shivraj Sarkar on the path of Hinduism: Cleanliness will be done in government offices of MP from cow urine made-order

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment