MP: सिंध नदी में नाव पलटने से दो बच्चे डूबे, आठ को बचाया

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

Follow Us
murder crime scene

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

भिंड । जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को सिंध नदी में एक छोटी नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि चार लोगों की क्षमता वाली छोटी नाव में 10 से ज्यादा लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, नयागांव थाना क्षेत्र हिलगवां गांव के लोग शुक्रवार को दोपहर में भागवत का भंडारा खाने के लिए नदी पार कर टेहनगुर आए थे। शाम को नाव में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार हो गए। किनारे पर और लोग भी नाव के इंतजार में खड़े थे।

नाव करीब 75 मीटर की दूरी तय कर सिंध नदी के बीच में पहुंची तो युवती के हिलने-डुलने से संतुलन बिगड़ने लगा। इसी बीच नाव में सवार लोगों ने जयकारा लगाया, जिससे नाव पलट गई। नाव पलटने से उसमें सवार सभी लोग पानी में डूब गए।

इनमें दो बच्चों का देर रात तक पता नहीं चल पाया था, जबकि शेष लोगों को बचा लिया गया था। सिंध नदी में डूबे बच्चों के नाम 10 वर्षी ओम बघेल और 15 वर्षीय द्रोपदी बधेल बताए गए।

बताया गया है कि टेहनगुर से जब नाव रवाना हुई तब किनारे पर ओम के पिता सुभाष बघेल और द्रोपदी के पिता सुखदीन बघेल किनारे पर ही खड़े थे। इनके साथ करीब 10 लोग और नाव के वापस आने का इंतजार कर रहे थे।

अचानक से नाव बीच नदी में जाकर पलट गई। नाव पलटते देखकर सबसे पहले 30 वर्षीय देवेंद्र कुमार पुत्र राजाराम कुमार निवासी बड़ा हिलगवां नदी में बचाव कार्य के लिए डूबे। उनके साथ किनारे पर खड़े मलखान, देवराज, पवन, कैलाश, सुखदीन भी नदी में बचाव कार्य के लिए कूद गए। सुभाष और सुखदीन भी नदी में उतरे।

नाव पलटने से नदी में डूब रही माया देवी पत्नी दशरथ सिंह बघेल निवासी हिलगवां, प्रीति पुत्री छोटेलाल, पायल पुत्री छोटेलाल, खुशबू पुत्र सुलतान सिंह, नाव चला रहे गनपत सिंह कुशवाह और बच्चों को निकाल लिया गया, लेकिन ओम और द्रोपदी नहीं मिले।

ग्रामीणों ने दोबारा से सर्चिंग की, लेकिन इसके बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नयागांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान, रौन थाना टीआई नरेंद्र कुशवाह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग कार्य शुरू करवाया, लेकिन देर तक सफलता नहीं मिली। रात ज्यादा होने के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी। पुलिस का कहना है कि शनिवार तड़के दोबारा सर्चिंग शुरू की जाएगी।

SHUBHAM SHARMA

Khabar Satta:- Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment