स्वास्थ्य मंत्रालय का फैसला, पूरे देश में एक साथ 2 जनवरी को होगा कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन

By Khabar Satta

Updated on:

Follow Us
corona vaccine free

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नए साल की दस्तक के साथ ही कोरोना वैक्सीन को लेकर देश में बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक 2 जनवरी यानी शनिवार को देश के हर राज्य में वैक्सीनेशन का ड्राई रन होगा। उसके लिए सभी राज्यों में कुछ चुनिंदा जगह चुनी जाएंगी। मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बैठक में ये फैसला लिया है। बता दें कि इससे पहले चार राज्यों- पंजाब, असम, गुजरात और आंध्र प्रदेश में 28 और 29 दिसंबर को ड्राई रन किया गया था। इन चारों राज्यों में रिजल्ट अच्छे आने के बाद अब पूरे देश में इसे लागू करने का फैसला लिया गया है।

क्या होता है ड्राई रन
स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के बाद अब ड्राई रन में राज्यों को अपने दो शहरों को चिन्हित करना होगा। इन दो शहरों में वैक्सीन के शहर में पहुंचने, अस्पताल तक जाने, लोगों को बुलाने, फिर डोज देने की पूरी प्रक्रिया का पालन इस तरह किया जाएगा, जैसे वैक्सीनेशन हो रहा हो। इतना ही नहीं सरकार ने जिस  कोविन मोबाइल ऐप को बनाया है, उसका भी ट्रायल किया जाएगा। ड्राई रन के दौरान जिन लोगों को वैक्सीन दी जानी होती है, उन्हें SMS भेजा जाएगा, उसके बाद अधिकारियों से लेकर स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेशन पर काम करेंगे। ड्राई रन में वैक्सीन के स्टोरेज से लेकर इसके वितरण और टीकाकरण की तैयारियों को भी परखा जाता है।

 

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment