Home » बॉलीवुड » अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं अमेरिकी सिंगर रिहाना, किसान आंदोलन का समर्थन कर आयीं कंगना रनोट के निशाने पर

अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं अमेरिकी सिंगर रिहाना, किसान आंदोलन का समर्थन कर आयीं कंगना रनोट के निशाने पर

By Khabar Satta

Published on:

Follow Us

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट करके कंगना रनोट के निशाने पर आयीं अमेरिकी पॉप सिंगर रिहाना इस वक़्त सोशल मीडिया में छायी हुई हैं। रिहाना के बाद कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किये हैं। रिहाना दुनिया की सबसे अमीर सिंगर्स में शामिल हैं, जो अरबों की संपत्ति की मालकिन हैं। दर्ज़नों अवॉर्ड जीत चुकीं रिहाना सिंगर होने के साथ-साथ फ़िल्म एक्ट्रेस और सफल बिज़नेस वुमन भी हैं।

कंगना vs रिहाना

रिहाना ने मंगलवार को किसान आंदोलन से जुड़ी एक मीडिया रिपोर्ट ट्वीट करके लिखा कि हम लोग इस पर बात क्यों नहीं कर रहे? रिहाना का यह ट्वीट वायरल हो गया और सोशल मीडिया में उनके पक्ष-विपक्ष में ट्वीट्स की बाढ़ आ गयी। कंगना रनोट ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट करके रिहाना को जवाब दिया।

अरबों की मालकिन रिहाना

फेंटी ब्यूटी के नाम से वो सौन्दर्य उत्पादों का निर्माण भी करती हैं। 2020 में रिहाना फोर्ब्स की सबसे अमीर सेल्फ मेड वुमन लिस्ट में शामिल थीं। फोर्ब्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 600 मिलियन डॉलर है, जिसे भारतीय मुद्रा में बदला जाए तो 4000 करोड़ से अधिक होता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिहाना का मैनहट्टन में 14 मिलियन डॉलर (लगभग 102 करोड़ रुपये) कीमत का एक पेंटा हाउस है। 2018 में वेस्ट लंदन में उन्होंने लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत से एक घर ख़रीदा था। सोशल मीडिया में रिहाना की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ट्विटर पर रिहाना के 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर रिहाना की कंपनी फेंटी ब्यूटी एकाउंट को 10 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं।

इन फ़िल्मों में किया काम

रिहाना ने 2006 में कॉमेडी फ़िल्म ब्रिंग इट ऑन- ऑल ऑर नाथिंग से फ़िल्मों में करियर शुरू किया था। 2012 में वो अमेरिकन मिलिट्री साइंस फिक्शन फ़िल्म बैटलशिप में एक अहम किरदार में दिखीं। इसके बाद से वो लगातार फ़िल्मों में सक्रिय हैं। दिस इज़ द एंड, ऐनी, होम जैसी फ़िल्मों के बाद 2018 में रिहाना हाइस्ट फ़िल्म ओशंस 8 और 2019 में गुआवा आइलैंड में नज़र आयी थीं। गुआवा आइलैंड का निर्माण अमेज़न स्टूडियोज़ ने किया था और रिहाना ने इसमें लीड रोल निभाया। यह म्यूज़िकल फ़िल्म है। अमेरिकन म्यूज़िक टीवी रिएलिटी शो द एक्स-फैक्टर को भी रिहाना जज कर चुकी हैं।

ग्रैमी अवॉर्ड विजेता सिंगर 

32 साल की रिहाना ने 2005 में सिंगिंग करियर शुरू किया था। उन्हें अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर एवांस रोजर्स ने खोजा था। रिहाना ने कई चार्टबस्टर पॉप सॉन्ग्स दिये हैं। रिहाना 5 बार बेस्ट रैप कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं। वहीं, 33 नॉमिनेशंस में वो 9 बार जीत चुकी हैं। रिहाना के नाम कुछ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी हैं। 2010 में वो सबसे अधिक सिंगल देने वाली अमेरिकी फीमेल आर्टिस बनीं। 2014 में उन्होंने मोस्ट लाइक्ड पर्सन ऑन फेसबुक का ख़िताब अपने नाम किया था।

Khabar Satta

खबर सत्ता डेस्क, कार्यालय संवाददाता

Leave a Comment

HOME

WhatsApp

Google News

Shorts

Facebook