Food recipe
इस आसान रेसिपी से बनाएं भरवां बैगन की टेस्टी सब्जी और खाने का लें मज़ा
—
बैगन की सब्जी भला किसे पसंद नहीं होती है और जब बैगन मसालेदार और चटपटा बने तो बात ही क्या है। बैगन का बरता और आलू बैगन की सब्जी तो आपके घर में अक्सर ही बनती होगी, लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं टेस्टी भरवां बैगन की आसान रेसिपी जिससे आप मिनटों में लाजवाब सब्जी तैयार कर सकती हैं और खाने को और ज्यादा लाजवाब बना सकती है।