Satta King की दोस्ती में दरार: दुबई में थे छत्तीसगढ़ के दो ऑनलाइन सट्टा किंग, दोस्ती में दरार के बाद; एक क़तर शिफ्ट

देश में ऑनलाइन सट्टा कारोबार में बड़ा नाम बनाने वाले दुर्ग-भिलाई के दो युवकों की जोड़ी की मिसाल पहले सट्टे कारोबारियों में दी जाती थी पर...

जैसे जैसे देश में इनका कारोबार बढ़ता चला गया वैसे ही ये दोनों यहां से निकलकर विदेश में भी अपना ऑनलाइन सट्टे का कारोबार का बड़ा सेटअप बना चुके है,

बहुत समय से आपसे खटपट के बाद अब दोनों दोस्तों में आई दरार आ गयी है अब ये दोनों ए कसाथ नहीं रहते एक दुबई से तो दूसरा क़तर में ठिकाना बना लिए हैं।

पूर्व में प्राप्त जानकारी के नुसार पिछले साल ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा में रायपुर-दुर्ग पुलिस पकड़ने में नाकाम तो रही,

इसके साथ ही दोनों सत्ता कारोबारियों ने अपने परिवार को भी भारत से लंदन में शिफ्ट करवा दिया है। हालाँकि इस बात में कितनी सच्चाई यह जरूर जांच का विषय है.

अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सत्ता किंग कहे जाने वाले रवि उप्पल और सौरभ ने देश से निकलते ही ऑनलाइन सट्टा कारोबार के लिए ...

एक से बढ़कर एक आईटी एक्सपर्ट्स और मोबाइल एक्सपर्ट्स के साथ अपनी खुदकी एक टीम बना ली है... इन दोनों सत्ता किंगो ने अलग होने से पहले भिलाई, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और तिल्दा के तक़रीबन 200 लोकल लड़कों को

खबर को विस्तार से पढने के लिए नीचे दी हुई लर्न मोर बटन पर क्लिक करें

वेतन पर विदेश बुला लिया है। इसमें आधे दुबई, क़तर और ऑस्ट्रेलिया से संचालित इनके ऑनलाइन धंधे को सम्हाल रहे हैं।