मध्यप्रदेश में शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है अब धीरे धीरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में शीतलहर अपना प्रकोप दिखाने लगी है
देश के हिमालय क्षेत्र में कुछ दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी और उत्तर की ओर से आ रही ठंडी ठंडी हवाओं के चलते मध्य प्रदेश में ठंड अब अपना रंग दिखाने लगी है
मध्यप्रदेश मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के जबलपुर, बैतूल, खरगोन, सिवनी और छतरपुर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है
मध्यप्रदेश में रात के समय औसत तापमान की बात करें तो 10 डिग्री से नीचे आ गया है, मध्यप्रदेश के खजुराहो और पचमढ़ी समेत अनेकों जिलो में तापमान 6 डिग्री पर आ गया है
दिन के समय की बात करें तो दिन के समय 20 डिग्री तक तापमान देखा गया , बीते 24 घंटों में सबसे सर्द दिन पचमढ़ी में रहा जहां दिन का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की बात करें तो यहा दिन का तापमान 25 से 27 रहा
जबलपुर में तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस भोपाल में तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर में तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और इंदौर में तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया
मैदानी इलाकों में तेजी से तापमान गिर रहे हैं। सबसे सर्द रात वाले इलाकों में बैतूल, खरगोन, पचमढ़ी, ग्वालियर, दतिया और रायसेन रहे