तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, ‘तेरे लिए हम है जिए…. कितने सितम हमपे सनम…’
कंगना की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है और हर कोई सिर्फ और सिर्फ उनके दिल का हाल जानना चाहता है.
कंगना के ये पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस के बीच चर्च शुरू हो गई है कि कहीं एक बार फिर से कंगना को प्यार में तो धोखा नहीं मिल गया है.
हालांकि अभी तक कंगना ने अपनी लव लाइफ को सभी से छुपा कर रखा था लेकिन वो अपने पहले ब्रेक अप और रिलेशन पर खुलकर बात करती आई हैं.
वहीं अब इस पोस्ट को देखने के बाद हर कोई यह जानना चाह रहा है कि क्या कंगना को प्यार से धोखा मिला या वो किसी की याद में हैं.
बता दें कि ‘तेरे लिए हम है जिए…. साल 2004 में आई शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म का एक सुपरहिट गाना है जिसके बोल जावेद अख्तर की कलम से लिखे गए हैं.
बता दें कि कंगना रनौत और जावेद अख्तर के बीच हमेशा से किसी ने किसी मुद्दे को लेकर ठनी रहती है. ऐसे में कंगना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गया है.
कुछ ही दिनों पहले कंगना ने अपनी शादी को लेकर भी बात की थी. कंगना रनौत एक समिट में शामिल हुईं, जहां उन्होंने इस बारे में बात की और कहा कि वो अगले पांच साल में शादी करना चाहती हैं और खुद को मां के तौर पर देखती हैं.
कंगना ने ये भी कहा कि जल्द ही उनके पार्टनर के बारे में सबको पता चल जाएगा.