कोरोना काल में भी बाज़ार कलर्स और पिचकारी से सज चुके हैं दुकानों से मिठाईयों की महक खूब आ रही है. इस कोरोना काल में भी कुछ लोग होली सेलिब्रेशन (Holi Celebration 2022) के लिये अपने घर निकल चुके हैं, तो कुछ लोग अभी भी छुट्टी के मिलने का इंतज़ार कर रहे हैं.