त्योहारों में टाटा, महिंद्रा, हुंडई की इन पॉपुलर कार खरीदने का हो प्लान तो रहे सावधान; पढ़ें यह जरूरी खबर वरना होगा पछतावा
देश में इस समय कुछ नामी कंपनियों की एसयूवी खरीदने का लोगों में जुनून देखा जा रहा है। इन कंपनियों में टाटा मारुति महिंद्रा हुंडई शामिल है।
अगर आप भी इन कंपनियों की एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको पछताना ना पड़े इसके लिए हम आपको जागरूक कर रहे हैं।
दरअसल इन कंपनियों के द्वारा गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड लंबा चल रहा है। आलम यह है कि कुछ गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड 16 महीने तक भी जा रहा है।
कुछ डीलर ने इस बात की जानकारी दी है कि महिंद्रा एसयूवी 700 किआ सेलट्स और हुंडई क्रेटा जैसी इन कारों के डिमांड काफी अधिक बनी हुई है, लेकिन इनके डिलीवरी काफी देरी से हो रही है जिसकी वजह से कई ग्राहकों को मजबूरन दूसरे वेरिएंट की गाड़ियों को खरीदना पड़ रहा है।
अगर आप भी टाटा मारुति महिंद्रा और हुंडई की कंपनियों की कुछ एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं उससे पहले इस खबर को आप को देखना बहुत जरूरी है,
क्योंकि जिन कारों को आप खरीदना चाह रहे हैं। उन गाड़ियों पर वेटिंग पीरियड करीब 16 महीने तक जा रहा है।
त्योहारों में टाटा, महिंद्रा, हुंडई की इन पॉपुलर कार खरीदने का हो प्लान तो रहे सावधान; पढ़ें यह जरूरी खबर वरना होगा पछतावा
पूरी खबर के लिए लर्न मोर बटन पर क्लिक करें