सिवनी : जनभागीदारी की बैठक सम्पन्न

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

सिवनी : आज 28 दिसंबर को नेता जी सुभाष चंद्र बोस शा.कन्या महाविद्यालय सिवनी में जनभागीदारी समिति की शिव सनोडिया की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जनभागीदारी अध्यक्ष शिव सनोडिया, संयुक्त कलेक्टर पदेन उपाध्यक्ष श्री सैयाम ,प्राचार्य डॉ अमिता पटेल,एवम जनभागीदारी के नवनियुक्त सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया।

इसके पश्चात महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा सभी का पुष्प माला से स्वागत किया गया,फिर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अमिता पटेल द्वारा जनभागीदारी मद से स्वीकृति हेतु विभिन्न प्रस्ताव समिति के समक्ष रखे गए।तत्पश्चात जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि मुख्यमंत्री मान कमलनाथ जी एवम उच्च शिक्षा मंत्री माननीय जीतू पटवारी जी ने प्रदेश के सभी महाविद्यालय में उच्च शिक्षा का विकास में जनभागीदारी समिति की महत्वपूर्ण भूमिका स्थापित की है,जिस अपेक्षा के साथ मुझे महाविद्यालय का जनभागीदारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ,वो सारी अपेक्षायें जनभागीदारी सदस्यों और महाविद्यालय के स्टाफ़ के साथ मिलकर जिला प्रशासन के सहयोग से निश्चित तौर पर पूरी होंगी। अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने में हम कोई कमी नही होने देंगे,प्राथमिकता में शिक्षा की गुणवत्ता में समुचित सुधार रखा जावेगा,उसमें कोई भी कोताही नही बरती जाएगी।

शिव सनोडिया ने कहा कि जनभागीदारी का वास्तविक अर्थ हम सिवनी के गणमान्य नागरिकों से सहयोग लेकर पूरा करेंगे,और इस महाविद्यालय के विकास में सिवनी शहर के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बैठक के पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष शिव सनोडिया द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं से चर्चा कर प्राप्त सुझावो की स्वीकृति जनभागीदारी समिति द्वारा दी गई एवम महाविद्यालय की प्राचार्या अमिता पटेल द्वारा जनभागीदारी समिति के समक्ष रखे गए प्रस्तावों की अभिस्वीकृति भी की गई।

nsui के जिलाध्यक्ष प्रवेश बाबू भालोटिया द्वारा महाविद्यालय को 11000 रुपये का चेक प्रदान किया गया। बैठक का संचालन जनभागीदारी की संयोजक श्रीमती इंग्ले मैडम द्वारा किया गया।बैठक में जनभागीदारी समिति के पदेन उपाध्यक्ष संयुक्त कलेक्टर श्री जी.पी.सैयाम,जनभागीदारी सदस्य श्री तनवीर अहमद, रत्नेश चौकसे, राकेश बघेल,प्रवेश बाबू भालोटिया,ओम उपाध्याय, चिंतामन धुर्वे,बिजेंद्र करोसिया, अंशुल अवस्थी,भावेश वर्मा,ललिता सराठे , महाविद्यालय के स्टाफ़ डॉ अर्चना चंदेल, खान मैडम,इंग्ले मैडम ,शशिकांत नामदेव, पी डब्लू डी से एस डी ओ साब, अवधिया जी,एवम अन्य शासकीय एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version