सिवनीः अवैध सागौन की तस्करी में लिप्त मॉ फर्नीचर मार्ट, भार्गव कॉम्पलेक्स सिवनी का संचालक सुदेश उपाध्याय गिरफ्तार, पहुंचा जेल

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

seoni-avaidh-sagon

सिवनी: जिले के पेंच टाईगर रिजर्व के कुरई कोर परिक्षेत्र के बीट कुरई एनएच 44 से लगे (अभ्यारण क्षेत्र)कम्पार्टमेंट नंबर 659 से सागौन काटकर अवैध परिवहन करने वाले नगरीय क्षेत्र के मॉ फर्नीचर मार्ट के संचालक सुदेश उपाध्याय को पेंच प्रबंधन की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसका खुलासा मंगलवार की दोपहर को पेंच प्रबंधन ने किया है।

मुख्य वनसंरक्षक एवं क्षेत्र संचालक अशोक कुमार मिश्रा ने मंगलवार की दोपहर को जानकारी दी कि रविवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर कुरई कोर परिक्षेत्र के बीट कुरई एनएच 44 से लगे कम्पार्टमेंट नंबर 659 पर पेंच प्रबंधन की टीम पहुंची जहां पर टीम ने मार्ग किनारे एक पिकअप क्रमांक एमपी22सीए 4259 और एक क्रेटा कार क्रमांक एमपी 22सीए 5409 को खडा देखा।

इस दौरान पेंच प्रबंधन की टीम को देखकर पिकअप और क्रेटा कार सिवनी की ओर भागने लगे। जिनका टीम द्वारा पीछा किया गया इसी दौरान पिकअप वाहन को सहयोग करते हुए क्रेटा कार द्वारा पिकअप वाहन को भगाकर ले जाने का प्रयास किया गया एवं वन विभाग के वाहनों का मार्ग अवरूद्ध किया गया और गोपालगंज के पास तिराहे से क्रेटा कार सिवनी की ओर भाग निकली वहीं पिकअप गोपालगंज से चक्की खमरिया मार्ग की ओर निकली।

जिसका लगातार पीछा किया जा रहा था और ग्राम सारसडोल के समीप वन परिक्षेत्र सिवनी (सा.) के अंतर्गत आने वाले कम्पार्टमेंट नंबर 10 में आरोपियों द्वारा पिकअप को खडा करके जंगल की ओर भाग निकले।

आगे बताया गया कि पेंच टाइगर रिजर्व की टीम द्वारा पिकअप वाहन को अपने कब्जे में लिया गया जिसमें 12 नग सागौन लठ्ठे 1.228 घ.मी. वनोपज पायी गयी। जिसे जब्त कर वन अपराध दर्ज कर जांच में लिया गया। इस दौरान सिवनी (सा.) वनमण्डल का अमला भी मौजूद रहा। जब्त किया गया पिकअप वाहन मॉ फर्नीचर मार्ट, भार्गव कॉम्पलेक्स सिवनी के संचालक सुदेश उपाध्याय होना पाया गया एवं रात्रि में सिवनी की ओर भाग निकली क्रेटा कार की जानकारी निकालने पर उक्त क्रेटा कार भी सिवनी निवासी सुदेश उपाध्याय की होना पाया गया।

जिस पर सोमवार को सिवनी सामान्य वन मण्डल एवं पेंच टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मॉ फर्नीचर मार्ट, भार्गव कॉम्पलेक्स सिवनी जाकर पूछताछ की गई जिस पर सुदेश उपाध्याय ने अपना अपराध स्वीकार किया।

बताया कि जिस पर संयुक्त अमले ने सुदेश उपाध्याय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से क्रेटा कार को जब्त किया और आरोपित सुदेश उपाध्याय को सोमवार को जिला न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय के आदेश उपरांत आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

इस प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। प्रकरण में जब्त किये गये वाहनों की राजसात की कार्यवाही भी प्रचलित कर दी गई है।

इस कार्यवाही के दौरान विलास डोंगरे परिक्षेत्र अधिकारी कुरई, शुभम बडोनिया, परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी (सा.), हरवेन्द्रसिंह बघेल, उ.व.क्षे., इंद्रमणी तिवारी, उ.व.क्षे. मो. फिरोज खान, वनपाल, कपिल सनोडिया वनरक्षक, कमलेश कालोकार, वनरक्षक, अ. शारिक खान, वनरक्षक, शंकरलाल उइके वाहन चालक, महेन्द्र उइके, वाहन चालक, मुकेश सैयाम, इमरत उइके, सुनील उइके, दिलीप साहू, दिलीप उइके सुरक्षा श्रमिक का विशेष योगदान रहा।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version