SEONI : मांगे पूंर्ण नहीं हुई तो किसान करेगे आंदोलन

By SHUBHAM SHARMA

Published on:

kisan

सिवनी : जिला मुख्यालय से चन्द किलोमीटर दूर सचालित सायलो बैग सरगापुर को उसकी छमता से अधिक समितियों में गेहूं की खरीदी के अधिकार दे दिए गए।

प्रबंधन की ढुलमुल व्यवस्था की वजह से खरीदी नहीं हो पाई और आनन – फानन में समितियों में खरीदारी चालू की गई। जो 6 (छः) समिति की खरीदारी सायलो में चल रही थी उनके सभी किसान भाईयों की फसल खरीदी से पूर्व ही शायलो के रास्ते में बड़ी – बड़ी खाई खोदकर और पुलिस बल लगाकर किसानों को अपनी उपज लेकर सायलो में नहीं पहुंचने दिया गया जबकि मुख्यमंत्री जी बोल रहे हैं कि किसानों का एक एक दाना खरीदुगां। अब खरीदी की तारीख समाप्त हो गई और किसानों को अपनी साल भर की मेहनत की फसल औने-पौने दाम पर व्यापारियों को बेचना होगा। किसान को नुकसान से बचाने के लिए हमारी निम्नलिखित मांग हैं –
(1)- सायलो में सम्मिलित समितियों के किसानों के माल को शायलो या समिति के माध्यम से खरीदने के लिए खरीदी समय एक सप्ताह बढाया जाए (भोपाल जिला में बढाया गया है)।
(2)- सायलो से हटाई गई समितियों के किसानों की खरीदारी उनके प्रांगण में की गई है परंतु खरीदी अधिकारी और प्रभारियों के तालमेल की कमी से उक्त किसानों के बिल पोर्टल पर दर्ज नहीं हो पाए हैं। अतः पोर्टल चालू कर बिल दर्ज किया जाए।
(3)- समर्थन मूल्य पर चना खरीदी के पंजीकृत किसानों को मैसेज नहीं आ रहे हैं। सभी को मैसेज जारी किया जाए।
अतः आपसे निवेदन है कि हम किसानों की शेष गेहूं खरीदी के लिए समय बढ़ाने एवं अन्य समस्याओं के निराकरण करने का कष्ट करें। यदि तीन दिन में समस्या हल नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

ऊक्त आशय का निवेदन आज 1 जुन को किसानों ने जिला कलेक्टर डाक्टर राहुल हरिदास को सोंपे गये ज्ञापन में किया गया है।

SHUBHAM SHARMA

Shubham Sharma is an Indian Journalist and Media personality. He is the Director of the Khabar Arena Media & Network Private Limited , an Indian media conglomerate, and founded Khabar Satta News Website in 2017.

Leave a Comment

Exit mobile version